Desi Jugad Viral Video: जुगाड़ के मामले में भारत को कोई पीछे नहीं कर सकता है. हमारे देश के गली-गली में ऐसे वैज्ञानिक और इंजीनियर बैठे हैं जो बिना किसी डिग्री के ही कमाल करते रहते हैं. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे तो कई सारे वीडियो वीडियो देखे होंगे. कभी कोई खाट में मोटर लगाकर उसे चलती फिरती गाड़ी बना देता है तो कोई अपने दिमाग से मोटरसाइकिल में ATM मशीन फिट कर देता है. अब एक शख्स लोगों को पानी देने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनयर भी हैरान हो गए.
शख्स का जुगाड़ देख बड़े-बड़े इंजीनयर परेशान
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाल में लोग बैठकर खाना खा रहे हैं, तभी एक शख्स पानी पिलाने का अनोखा तरीका अपनाता है. उसने टंकी में टोटी लगाई हुई है और उसके ऊपर एक हैंडल में ब्रेक लगा रखा है. जैसे ही वह ब्रेक दबाता है, टोटी से पानी निकलने लगता है. इस तरह वह सभी लोगों को बिना मग या ग्लास के पानी पिला रहा है. यह तरीका इतना अनोखा और मजेदार है कि वीडियो देख रहे लोग हैरान रह जाते हैं. कुछ लोगों ने इसे जुगाड़ तकनीक कहा, तो कुछ ने इसे देसी इनोवेशन बताया. हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर 13___choudhary_620 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है. जिसे अब तक 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि हजारों लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "इसको कहते हैं देसी इंजीनियरिंग, ISRO वालों को बुलाओ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने हैंडल से नल चला दिया, अगला स्टार्टअप यहीं से निकलेगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जुगाड़ का पेटेंट करवा लो, कहीं एलन मस्क न चुरा ले." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पापा बोले इंजीनियर बनो, अब उनको ये वीडियो दिखाऊंगा."