trendingNow12818151
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Desi Jugaad: ऑटोवाले ने जुगाड़ से से लगाया छोटू कूलर, सवारी बैठते ही बोलती है- इसके आगे AC भी फेल

Desi Jugaad In Auto Rickshaw: ऐसे समय में जब भारत के उत्तरी हिस्से में लोगों को भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लोग राहत पाने के लिए ठंडी जगह खोज रहे हैं. कोई एसी में बैठकर एन्जॉय कर रहा है तो कोई कूलर और पंखे की हवा के लिए भाग रहा है.

 
Desi Jugaad: ऑटोवाले ने जुगाड़ से से लगाया छोटू कूलर, सवारी बैठते ही बोलती है- इसके आगे AC भी फेल
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 27, 2025, 01:38 PM IST
Share

Desi Jugaad Auto Driver: ऐसे समय में जब भारत के उत्तरी हिस्से में लोगों को भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लोग राहत पाने के लिए ठंडी जगह खोज रहे हैं. कोई एसी में बैठकर एन्जॉय कर रहा है तो कोई कूलर और पंखे की हवा के लिए भाग रहा है. ऐसे में एक ऑटो रिक्शा चालक यात्रियों को कुछ राहत देने के लिए एक अनोखा जुगाड़ लेकर आया है. ओडिशा स्थित गंजम के बेलगुंठा इलाके के रहने वाले ऑटो रिक्शा चालक जितेंद्र बराड़ा ने अपने तिपहिया ऑटो वाहन में कूलर, पंखा और लग्जरी सीट लगाई है. कूलर को प्लास्टिक के कंटेनर से बनाया गया है.

ऑटोवाले ने गाड़ी में जुगाड़ से लगाया छोटू कूलर

इतना ही नहीं, जितेंद्र ने अपने ऑटो रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों के मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी लगाकर खास इंतजाम भी किए हैं. पेशे से मैकेनिक जितेंद्र पिछले छह साल से ऑटो रिक्शा चला रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने व्यवसाय को बढ़ाने और गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से यात्रियों के अनुकूल सुविधाओं को जोड़ने का फैसला किया. जितेंद्र ने कहा, “मैंने Youtube देखकर इस छोटू कूलर को बनाया हैं. अब मैंने यात्रियों को ठंडा माहौल प्रदान करने के लिए एक कूलर, एलसीडी, पुशबैक सीटें शामिल की हैं.” 

मरीजों की बुरी हालत देखकर आया आइडिया

जितेंद्र ने आगे कहा कि वह अब एक मिनी फ्रिज लगाना चाहते हैं जिसमें एक हफ्ते का समय और लगेगा. उसने बताया, “ऑटो में यात्रा कर रहे मरीजों की दुर्दशा देखकर मुझे यह आइडिया आया. अब वे खुश हैं क्योंकि उन्हें पंखे और कूलर से कुछ ठंडी हवा मिल रही है.” यात्री भी जितेंद्र के ऑटो-रिक्शा में अपने-अपने गंतव्य की यात्रा करने की प्रतीक्षा करते हैं क्योंकि वह गरीबों और जरूरतमंदों को छूट भी प्रदान करता है.

Read More
{}{}