trendingNow12811166
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

किसान ने कबाड़ हुई बाइक को बना दिया 'ट्रैक्टर', अब सारे कृषि काम करता है चुटकियों में, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन!

Desi Jugaad Viral Video: एक किसान ने अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक को जुगाड़ से मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया,. उसने हल, साइड टायर और छत जोड़कर खेत जोतने लायक बना दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग किसान की देसी इंजीनियरिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.  

किसान ने कबाड़ हुई बाइक को बना दिया 'ट्रैक्टर', अब सारे कृषि काम करता है चुटकियों में, देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन!
Shivam Tiwari|Updated: Jun 22, 2025, 07:06 AM IST
Share

Jugaad Viral Video: भारत में जुगाड़ को कला माना जाता है. लोग अपने कम संसाधनों में भी ऐसे-ऐसे इनोवेशन कर जाते हैं कि देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार एक किसान ने कबाड़ में पड़ी अपनी पुरानी स्प्लेंडर बाइक को मिनी ट्रैक्टर में बदल दिया है.

किसान ने पुरानी बाइक से बनाया ऐसा 'चमत्कारी' ट्रैक्टर

यह किसान अपनी बाइक को खेतों में उपयोग करने लायक बनाना चाहता था. बाइक काफी पुरानी हो चुकी थी और चलने की हालत में नहीं थी. लेकिन किसान ने हार नहीं मानी. उसने बाइक के पिछले टायर को हटवाकर वहां खेत जोतने वाला हल फिट करवा दिया। साथ ही दो बड़े साइड टायर जोड़ दिए ताकि बैलेंस बना रहे और वह खेतों में आसानी से चल सके. यही नहीं, किसान ने गर्मी और धूप से बचने के लिए बाइक पर एक छत भी लगवा दी, ताकि यह पूरी तरह एक मिनी ट्रैक्टर की तरह दिखे और काम करे. अब यही बाइक-ट्रैक्टर उसके खेत जोतने, बोवाई करने और हल चलाने जैसे कामों में मदद कर रही है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर Basanti Lal Bhoi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक करोड़ों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 1 लाख 86 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया गया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई ने तो कबाड़ से कमाल कर दिखाया." दूसरे ने लिखा, "ये है असली देसी इंजीनियरिंग, जिससे किसान खुद को आत्मनिर्भर बना रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने क्या दिमाग लगाया है. ", कई लोग किसान की सोच और तकनीक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Read More
{}{}