trendingNow12615261
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Desi Jugaad: गैस खत्म होने पर हॉस्टल के लड़कों ने लगाया धांसू जुगाड़, चूल्हे पर यूं लगाई आग, बना दी कड़क चाय

Desi Jugaad Video: इंस्टाग्राम पर एक अजीब और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो हॉस्टल के लड़के रसोई में एक अजीबोगरीब और खतरनाक तरीके से चाय बना रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरानी में डाल दिया.

 
Desi Jugaad: गैस खत्म होने पर हॉस्टल के लड़कों ने लगाया धांसू जुगाड़, चूल्हे पर यूं लगाई आग, बना दी कड़क चाय
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 24, 2025, 05:26 PM IST
Share

Hostel Boys Desi Jugaad: इंस्टाग्राम पर एक अजीब और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो हॉस्टल के लड़के रसोई में एक अजीबोगरीब और खतरनाक तरीके से चाय बना रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरानी में डाल दिया और यह वीडियो एक बार फिर 'देसी जुगाड़' की चर्चाओं में आ गया.

 

वीडियो की शुरुआत में एक आदमी चाय पत्तियां एक पैन में डालता है और उसे गैस के चूल्हे पर रखता है. लेकिन तभी दूसरा आदमी कुछ ऐसा करता है जो सबका ध्यान खींच लेता है- वह गैस की लौ को तेज करने के लिए अजीबोगरीब जुगाड़ लगाता है. उसने चूल्हे के सामने डियोडोरेंट स्प्रे का इस्तेमाल किया ताकि लौ और तेज हो सके, यह दृश्य न केवल चौंकाने वाला था बल्कि एक खतरनाक भी था, क्योंकि डियोडोरेंट में मौजूद अल्कोहल और ज्वलनशील गैस की लौ को और तेज कर सकते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.

 

कुछ ज्यादा ही अजीबोगरीब जुगाड़

वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट ओवरले लिखा हुआ था, "Gas kam tha" (गैस कम थी), जो यह बताने की कोशिश करता है कि क्यों ये लोग इस अजीबोगरीब तरीके का इस्तेमाल कर रहे थे. वीडियो में डियोडोरेंट के स्प्रे से लौ को तेज करने का उद्देश्य चाय को उबालते रहना था, लेकिन यह तरीका कई लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया क्योंकि यह बेहद खतरनाक था.

 

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है और इसपर कई सारी प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ लोग इसे ‘देसी जुगाड़’ का बेहतरीन उदाहरण मानते हुए इसे मजेदार और क्रिएटिव बताते हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, “इनोवेशन का स्तर: देसी जुगाड़ अपने उच्चतम स्तर पर." एक और यूजर ने लिखा, “यह बहुत गलत हो सकता था. सुरक्षा को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, भले ही यह वायरल होने का मौका हो."

 

खतरनाक 'जुगाड़' के बारे में चेतावनी

वहीं, कुछ यूजर्स ने इस खतरनाक जुगाड़ को लेकर चिंता भी जताई. एक यूजर ने लिखा, “कितने प्रतिशत ज़िंदा बचने का सक्सेस रेट है? आइडिया इस्तेमाल करेंगे?" जबकि एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “आराम से रहो, आदमी यमराज से बात कर रहा है."

 

Read More
{}{}