trendingNow12781608
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Desi Jugaad: खिड़की-दरवाजों पर पानी की थैली क्यों टांगते हैं लोग, जानकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी

Desi Jugaad Viral: लोग खिड़की-दरवाजों पर पानी और एल्युमिनियम फॉयल की गेंदों वाली थैली इसलिए लटकाते हैं क्योंकि ये मच्छर और मक्खी भगाने में मदद करती है. रोशनी जब पानी और फॉयल से टकराती है तो चमक पैदा होती है, जो कीड़ों की आंखों को भ्रमित कर देती है और वे दूर भाग जाते हैं.

Desi Jugaad: खिड़की-दरवाजों पर पानी की थैली क्यों टांगते हैं लोग, जानकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी
Shivam Tiwari|Updated: Jun 01, 2025, 10:36 AM IST
Share

Desi Jugaad: आजकल आपने भी कई घरों की खिड़की या दरवाजे पर एक खास तरह की थैली लटकी हुई जरूर देखी होगी. ये थैली आम प्लास्टिक की होती है, जिसमें पानी भरा होता है और साथ में कुछ चमकदार छोटी-छोटी गेंदें भी होती हैं, जो एल्युमिनियम फॉयल की बनी होती हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोग अपनी खिड़की-दरवाजों पर ऐसा क्यों करते हैं? इस सवाल का जवाब जानकर आपकी आंखें फटी रह जाएंगी.

दरअसल, यह एक बहुत ही आसान और सस्ता तरीका है मच्छर और मक्खी जैसे कीड़ों को घर से दूर रखने का. ये कीड़े इंसानों के लिए बहुत परेशान करने वाले होते हैं, खासकर गर्मियों और मानसून के मौसम में। परंपरागत तरीके जैसे कीटनाशक दवाओं के इस्तेमाल से कई बार स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंच सकता है. इसलिए लोग अब ऐसी घरेलू और प्राकृतिक ट्रिक्स को अपनाने लगे हैं, जिनसे बिना हानि पहुंचाए कीड़ों से निजात मिल सके.

दीप्ति कपूर ने बताया खिड़की-दरवाजों पर पानी की थैली टांगने का वो 'सीक्रेट'

इस थैली की खासियत ये है कि जब उसमें भरा पानी और उसमें रखे गए एल्युमिनियम फॉयल के गेंदों पर सूरज की या किसी भी तेज रोशनी की किरणें पड़ती हैं, तो ये रोशनी चारों ओर चमकने लगती है. इस चमक से मच्छर और मक्खी बहुत परेशान हो जाते हैं. इन्हें ऐसा लगता है कि वहां कोई खतरा है या ऐसा प्रकाश उनके लिए असामान्य है. इसकी वजह से ये कीड़े उस जगह से दूर भाग जाते हैं.

 

वैज्ञानिक ने भी बताया सही

वैज्ञानिकों का मानना है कि मक्खी और मच्छर की आंखें कई छोटी-छोटी लेंस वाली होती हैं, जिन्हें कंपाउंड आईज कहते हैं. जब चमकीली रोशनी उनके आंखों पर पड़ती है, तो उनकी नजर भ्रमित हो जाती है। इससे वे आसानी से अपने रास्ते से भटक जाते हैं और दूर भाग जाते हैं. यह तरीका न सिर्फ सस्ता है बल्कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग लेना होता है, उसे आधा पानी से भरना होता है, फिर उसमें एल्युमिनियम फॉयल की छोटी-छोटी गेंदें डालनी होती हैं. इसके बाद बैग को मजबूती से बांधकर खिड़की या दरवाजे पर लटका देना होता है.

Read More
{}{}