Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूटी सवार लड़के ने चालान से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ अपनाया कि लोग हैरान रह गए. वीडियो में लड़का बिना हेलमेट के स्कूटी चला रहा होता है, तभी सामने ट्रैफिक पुलिस दिख जाती है. चालान से बचने के लिए वह स्कूटी बंद कर देता है और उसे पैदल घसीटते हुए पुलिस के सामने से निकल जाता है. जैसे ही पुलिस पीछे छूटती है, वह स्कूटी स्टार्ट कर भाग जाता है. लोग इस चालाकी पर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
जुगाड़ देख हैरान हो गए लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूटी चला रहा है लेकिन उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ है. अचानक सामने ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल नजर आते हैं. आमतौर पर ऐसा होते ही लोगों को डर लग जाता है कि अब तो चालान कटना तय है. लेकिन इस लड़के ने तुरंत दिमाग दौड़ाया और चालान से बचने के लिए चालाकी दिखाई. इसके बाद जैसे ही लड़के ने पुलिस को देखा, उसने तुरंत स्कूटी बंद कर दी और उतरकर उसे पैदल घसीटना शुरू कर दिया. उसने ऐसा दिखाया जैसे स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया हो और अब वह मजबूरी में उसे घसीट रहा है. पुलिस वालों ने भी सोचा कि यह कोई परेशानी में है और उसे जाने दिया. इसके बाद पुलिस वालों को पार करते ही लड़के ने फौरन स्कूटी की चाबी ऑन की और उसे स्टार्ट कर दिया. फिर वह झटपट स्कूटी पर चढ़ा और फर्राटा भरता हुआ निकल गया. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर aapara_nee_performance नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 14 लाक से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये टेक्निक विदेश में नहीं जानी चाहिए." जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "चालान से बचने का नया तरीका मिल गया." एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "दिमाग हो तो ऐसा."