Desi Jugaad Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने टायर, पंखा और कूलर पैड की मदद से ऐसा देसी AC तैयार किया है, जो कूलर जैसी ठंडी हवा देता है. भीषण गर्मी में यह जुगाड़ उन लोगों के लिए काफी काम का है जो महंगे AC या कूलर नहीं खरीद सकते. इस देसी सिस्टम में कम बिजली लगती है और ठंडी हवा ज्यादा मिलती है. लोग इस आइडिया की खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस थोड़ा दिमाग चाहिए.
शख्स का जुगाड़ देख हैरान हो गए लोग
इस जुगाड़ू बंदे ने एक पुराने टायर, कूलर के कूलिंग पैड और पंखे की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो कूलर जैसी ठंडी हवा देता है. वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक बड़ा टायर लिया गया है, जिसके पिछले हिस्से को नेट से ढका गया है. उस पर गीला कूलिंग पैड लगाया गया है, जैसा कूलर में होता है. टायर के आगे के हिस्से में एक मेटल रिंग में पंखा फिट किया गया है, जो हवा फेंकने का काम करता है. जब यह पंखा चालू होता है तो पीछे लगे गीले पैड से गुजरती हवा ठंडी होकर बाहर आती है. ठीक वैसे ही जैसे किसी कूलर से आती है. खास बात यह है कि इस देसी AC को बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं आया और यह बहुत कम बिजली में काम करता है.
MRF टायर और कूलर कंपनी वाले इस बंदे को ढूंढ रहे हैं 100 तोपों की सलामी देने के लिए pic.twitter.com/sFN8ta3uA1
— Toofan Ojha (@RealTofanOjha) May 26, 2025
सोशल मीडिया पर जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल
जुगाड़ का यह मजेदार वीडियो सोसल मीडिाय प्लेटफॅार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 92 हजार ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए है वीडिया देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है." तो किसी ने लिखा "इसे तो सरकार से इनाम मिलना चाहिए." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "टायर और कूलर कंपनियां अब खतरे में हैं."