trendingNow12784567
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Desi Jugaad: बंदे ने टायर और कूलर पैड से बना दिया 'देसी AC', भीषण गर्मी में देगा एसी जैसी ठंडी हवा, जुगाड़ देख कंपनियां हुईं हैरान

Desi Jugaad Video: एक शख्स ने टायर, पंखा और कूलिंग पैड से देसी AC बना लिया, जो कूलर जैसी ठंडी हवा देता है. कम खर्च में बना ये जुगाड़ गर्मी में राहत देता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Desi Jugaad: बंदे ने टायर और कूलर पैड से बना दिया 'देसी AC', भीषण गर्मी में देगा एसी जैसी ठंडी हवा, जुगाड़ देख कंपनियां हुईं हैरान
Shivam Tiwari|Updated: Jun 03, 2025, 12:29 PM IST
Share

Desi Jugaad Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने टायर, पंखा और कूलर पैड की मदद से ऐसा देसी AC तैयार किया है, जो कूलर जैसी ठंडी हवा देता है. भीषण गर्मी में यह जुगाड़ उन लोगों के लिए काफी काम का है जो महंगे AC या कूलर नहीं खरीद सकते. इस देसी सिस्टम में कम बिजली लगती है और ठंडी हवा ज्यादा मिलती है. लोग इस आइडिया की खूब तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस थोड़ा दिमाग चाहिए.

शख्स का जुगाड़ देख हैरान हो गए लोग

इस जुगाड़ू बंदे ने एक पुराने टायर, कूलर के कूलिंग पैड और पंखे की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो कूलर जैसी ठंडी हवा देता है. वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक बड़ा टायर लिया गया है, जिसके पिछले हिस्से को नेट से ढका गया है. उस पर गीला कूलिंग पैड लगाया गया है, जैसा कूलर में होता है. टायर के आगे के हिस्से में एक मेटल रिंग में पंखा फिट किया गया है, जो हवा फेंकने का काम करता है. जब यह पंखा चालू होता है तो पीछे लगे गीले पैड से गुजरती हवा ठंडी होकर बाहर आती है. ठीक वैसे ही जैसे किसी कूलर से आती है. खास बात यह है कि इस देसी AC को बनाने में ज्यादा खर्चा नहीं आया और यह बहुत कम बिजली में काम करता है.

 

सोशल मीडिया पर जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल

जुगाड़ का यह मजेदार वीडियो सोसल मीडिाय प्लेटफॅार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @RealTofanOjha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है जिसे अब तक 6 लाख 92 हजार  ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए है वीडिया देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है." तो किसी ने लिखा "इसे तो सरकार से इनाम मिलना चाहिए." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "टायर और कूलर कंपनियां अब खतरे में हैं."

Read More
{}{}