Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हैंडपंप को बेहद अजीब जगह पर लगाया गया है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें हैंडपंप सड़क के ठीक बीचो-बीच नजर आ रहा है, लेकिन उससे निकलने वाला पानी सड़क के दूसरी ओर गिरता है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और सवाल कर रहा है – अगर कोई अकेला व्यक्ति हो, तो वह पानी कैसे पीएगा?
हैंडपंप कहीं और है पानी कहीं और से निकलेगा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किसी गांव या कस्बे की नई बनी सड़क के बीच में एक पुराना हैंडपंप मौजूद है, जिसे हटाने या स्थानांतरित करने के बजाय सड़क बनाते वक्त उसी जगह छोड़ दिया गया. लेकिन इस दौरान हैंडपंप का निचला हिस्सा मिट्टी और सड़क निर्माण सामग्री से ढक गया, और उसका पानी निकालने वाला पाइप दूसरी ओर निकला हुआ है. अब स्थिति यह हो गई है कि कोई भी व्यक्ति अगर बीच सड़क में खड़े होकर हैंडपंप चलाता है, तो पानी सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरता है. इसका मतलब एक पंप करेगा और दूसरा पीएगा.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “दुनिया के सात अजूबों में एक और जुड़ गया.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर कोई अकेला हो तो पानी कैसे पिएगा भाई?” एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “टेक्नोलॉजिया!” कुछ यूजर्स ने इसे भारत की जुगाड़ तकनीक की मिसाल बताया तो किसी ने इसे अफसरशाही की प्लानिंग फेलियर करार दिया. हालांकि वीडियो देखकर लोग हंस जरूर रहे हैं, लेकिन यह भी एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि क्या हमारी सड़कों और विकास कार्यों में जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है? बिना उचित योजना के किसी भी जल स्रोत को इस तरह ढकना या बेकार कर देना, भविष्य में ग्रामीणों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
Technologia Technologia pic.twitter.com/0JC5mdUyl0
— The Nalanda Index (@Nalanda_index) July 6, 2025
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
इस वीडियो को इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स इसे शेयर कर चुके हैं और इस पर मीम्स भी बनने लगे हैं. कुछ लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ लोग इसे नीतिगत चूक मान रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो आने वाले समय में भी लोगों को हंसाता और सोचने पर मजबूर करता रहेगा.