trendingNow12866377
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कबाड़ से ले आया पुराना फ्रिज, लड़के ने बना डाला जूते रखने की अलमारी! देसी जुगाड़ देख लोगों की आंखें आई बाहर

Desi Jugaad: कबाड़ से मिले एक पुराने फ्रिज को अपने क्रॉक्स रखने के लिए रंग-बिरंगी और हैंडमेड अलमारी में बदल दिया. उसने जूतों के लिए एक ऐसा ठिकाना बनाया जो दिखने में भी बेहद खूबसूरत है और फायदेमंद भी.

 
कबाड़ से ले आया पुराना फ्रिज, लड़के ने बना डाला जूते रखने की अलमारी! देसी जुगाड़ देख लोगों की आंखें आई बाहर
Alkesh Kushwaha|Updated: Aug 04, 2025, 06:48 AM IST
Share

Desi jugaad Old Fridge Video: अक्सर घर में लोग अपने जूते-चप्पल इधर-उधर फेंक देते हैं, जिससे जगह गंदी और अस्त-व्यस्त लगती है. इस आम समस्या का बेहद अनोखा हल एक इंस्टाग्राम यूजर ने निकाला है. उसने कबाड़ से मिले एक पुराने फ्रिज को अपने क्रॉक्स रखने के लिए रंग-बिरंगी और हैंडमेड अलमारी में बदल दिया. उसने जूतों के लिए एक ऐसा ठिकाना बनाया जो दिखने में भी बेहद खूबसूरत है और फायदेमंद भी.

कैसे शुरू हुआ पुराना फ्रिज बदलने का ये देसी मिशन?

क्रिएटर ने बताया कि वो अकसर अपने क्रॉक्स घर में कहीं भी फेंक देता था. लेकिन एक दिन उसे कचरे के ढेर में एक पुराना फ्रिज मिला, जिसे देखकर उसके मन में आया कि क्यों न इसे नया रूप देकर काम में लाया जाए. फिर क्या था, शुरू हो गया जुगाड़ और कला का मिलाजुला कमाल. सबसे पहले उस पुराने फ्रिज को मानसून की बारिश का आनंद लेते हुए अच्छी तरह धोया गया. फिर उसके अंदर के शेल्फ को हटाकर लकड़ी के स्लाइडर लगाए गए. जंग लगे हिस्सों को हार्डवेयर स्टोर से लाए गए आयरन पुट्टी से ठीक किया गया. सुखाने के बाद दो बार सैंडिंग की और सफेद प्राइमर लगाया गया.

 

इसके बाद जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था- फ्रिज को खूबसूरत मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया, जो पारंपरिक भारतीय कला का एक रूप है. अंत में इसमें टाइल्स, हुक्स, डेकल्स और लकड़ी की टांगें लगाकर इसे एक परफेक्ट शो रैक बना दिया गया.

क्या कहा लोगों ने इस अनोखी क्रिएटिविटी पर?

इस वायरल वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 1.5 मिलियन से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना ने कमेंट किया – "बहुत ही बढ़िया! क्या गजब जुगाड़ किया." जबकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की झील मेहता ने लिखा – "गजब क्रिएटिविटी है भाई!" एक यूजर ने लिखा – “सस्ते रैक से अच्छा है ऐसा हैंडमेड आर्ट जो दिखने में भी सुंदर हो.” एक और ने कहा – "भाई! ये तो लेवल के बाहर है!"

 

 

क्या ये उनकी पहली जुगाड़ू क्रिएशन थी?

इससे पहले भी क्रिएटर ने एक पुराने 90s के टेलीफोन को खूबसूरत बेडसाइड लैम्प में बदला था. बस दो बल्ब, एक पाइप और कुछ हल्के रंगों से ऐसा प्यारा लैम्प बनाया कि देखकर लोग दंग रह गए. उनकी सोच यही दिखाती है कि थोड़ा सा दिमाग और रचनात्मकता हो तो कबाड़ भी किसी खजाने से कम नहीं.

Read More
{}{}