trendingNow12789167
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Desi Jugaad Video: नल से एक बूंद पानी नहीं ले सकेगा कोई! पानी वाला जुगाड़ देख फटी रह जाएंगी आंखें

Desi Jugaad Video: आज के समय में जब हर बूंद कीमती है, तो ऐसे छोटे-छोटे उपाय बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. ताले वाला नल न सिर्फ एक जुगाड़ है, बल्कि यह हमें पानी की अहमियत भी समझाता है. जरूरत है तो सिर्फ जागरूक बनने और सही तकनीक अपनाने की.

 
Desi Jugaad Video: नल से एक बूंद पानी नहीं ले सकेगा कोई! पानी वाला जुगाड़ देख फटी रह जाएंगी आंखें
Alkesh Kushwaha|Updated: Jun 06, 2025, 08:24 AM IST
Share

Paani Ka Jugaad Video: आज हर कोई पानी की कमी से परेशान है. पिछले 10 से 15 वर्षों में देशभर में पानी की समस्या तेजी से बढ़ी है. पहले सरकार हर घर में बिना मापे पानी भेजती थी, लेकिन अब पानी सीमित मात्रा में ही मिल रहा है. ऐसे में लोगों को खुद भी पानी बचाना पड़ रहा है. अब तो स्थिति यह हो गई है कि अगर कोई पड़ोसी चुपचाप टंकी से पानी भरता है, तो लोगों को गुस्सा आ जाता है.

अब पानी चोरी से बचाएगा ‘ताले वाला नल’

पानी चोरी की इसी समस्या से बचने के लिए सोशल मीडिया पर एक ‘ताले वाले नल’ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति स्टील की पानी की टंकी पर लगे ताले को चाबी से खोलता है और फिर नल से पानी निकलने लगता है. यह जुगाड़ इतना आसान है कि हर कोई इसे अपनाना चाहता है. यह नल सिर्फ चोरी से ही नहीं, बल्कि घर के बच्चों की शरारत से भी बचाता है. अक्सर बच्चे नल खोलकर पानी से खेलने लगते हैं और काफी पानी बर्बाद हो जाता है. ऐसे में ताले वाला नल एक सस्ता और समझदारी भरा समाधान बनकर उभरा है. लोग इसे अपने घरों के बाहर लगाकर पानी की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urdu (@poetry_lover00)

 

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वायरल वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूज़र ने लिखा, “Technologia!” तो दूसरे ने कहा, “सरकार अब तो वैसे भी पानी कम देती है, इसका क्या फायदा?” एक यूजर ने मजाक में कहा, “अगर पानी चाहिए और चाबी खो गई, तो फिर ये तकनीक क्या करेगी?” वहीं कुछ लोग इस जुगाड़ को बेहतरीन बता रहे हैं और इसके लिए हंसी और चौंकने वाले इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं. यह टंकी और ताले वाला नल बाज़ार में 500 रुपये या उससे ज़्यादा कीमत पर मिल जाता है. यह एक सरल लेकिन उपयोगी उपाय है, जो न सिर्फ पानी की चोरी से बचाता है बल्कि पानी की बर्बादी को भी रोकता है. 

Read More
{}{}