Jugaad Video: भारत में जुगाड़ को लेकर लोगों की क्रिएटिविटी किसी इंजीनियर से कम नहीं होती, और जब बात बच्चों की हो तो उनके देसी दिमाग के आगे बड़े-बड़े तकनीकी एक्सपर्ट भी चकरा जाएं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चों ने अपनी सूझबूझ से एक असंभव लगने वाला काम भी आसान बना दिया.
कुएं में जा गिरी क्रिकेट बॉल
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे मोहल्ले में क्रिकेट खेल रहे थे. अचानक उनकी बॉल पास के एक सूखे कुएं में जा गिरती है. कुआं इतना गहरा था कि उसमें बिना किसी उपकरण के उतरना नामुमकिन था. ऐसे में बॉल को वापस लाना बच्चों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. लेकिन हार मानने के बजाय बच्चों ने दिमाग चलाया और ऐसा जुगाड़ निकाला जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.
मां की साड़ी बनी 'लाइफलाइन'
बच्चों ने घर जाकर अपनी मां की साड़ी मंगवाई और उसे एक-दूसरे से बांधकर लंबी रस्सी बना दी. फिर उसी साड़ी को कुएं में लटकाया गया, इसके बाद एक पतले से बच्चे को उसमें बैठाकर धीरे-धीरे कुएं में उतारा गया. बच्चा जैसे ही नीचे पहुंचा, उसने बॉल उठाई और इशारा किया कि वो तैयार है ऊपर आने के लिए. फिर उसी साड़ी के सहारे उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
लाखों लोग देख चुके हैं वीडियो
इस जुगाड़ू वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @idiotic_sperm पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. हर कोई बच्चों की इस क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहा है. वीडियो देखकर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये कौन सी इंजीनियरिंग है भाई? आईआईटी वाले भी शरमा जाएं." दूसरे ने लिखा, "मां की साड़ी में हर समस्या का हल है." एक ने मजाक में लिखा, "मां को पता चला तो बॉल के साथ-साथ बच्चों की भी पिटाई तय है."