Wedding News: भारतीय शादियां अपनी भव्यता, गहरी परंपराओं और धूमधाम के लिए जानी जाती हैं. लेकिन, हर बड़े आयोजन की तरह यहां भी अचानक कुछ भी हो सकता है. ऐसे ही एक घटना राजस्थान के धौलपुर में हुई, जब एक दुल्हन ने दूल्हे के परिवार के साथ जाने से इनकार कर दिया. धौलपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के प्रदीप से तय हुई थी. शादी की रस्में धूमधाम से हुईं और रात भर जश्न चला.
यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव का बच्चा-बच्चा जानता है खतरनाक सांपों का जहर निकालना, सरकार भी करती है सपोर्ट
हाथ कांपने पर तोड़ दी दुल्हन ने शादी
लेकिन, अगली सुबह विदाई के समय दीपिका ने अपने नए पति के साथ जाने से मना कर दिया. उसने बताया कि सिंदूर लगाते समय उसके हाथ कांप रहे थे, जिससे उसे लगा कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. प्रदीप ने उसकी चिंता दूर करने की कोशिश की और कहा कि ठंड के कारण उसके हाथ कांप रहे थे. उसने यह भी कहा कि शादी से पहले उसके परिवार वाले उससे कई बार मिले थे, तब किसी ने कोई चिंता नहीं जताई थी. लेकिन, दीपिका नहीं मानी और अपनी बात पर अड़ी रही.
यह भी पढ़ें: Video: धक्का-मुक्की खाकर मुंबई की लोकल ट्रेन में घुसा विदेशी, फिर बजाया दिल छू लेने वाला बैगपाइपर
पुलिस का दखल
दुल्हन के इनकार से हंगामा मच गया और दोनों परिवारों के बीच तीखी बहस हुई. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार, दूल्हे के परिवार को दुल्हन के बिना ही वापस जाना पड़ा. प्रदीप सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक है और दीपिका बीए व बीएड स्नातक है और हाल ही में रीट परीक्षा दी है, अब अपनी टूटी शादी के बाद के हालात से जूझ रहे हैं. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और यह दिखाती है कि खुशियों के मौके पर भी कितनी जटिलताएं आ सकती हैं.