Digital Snan In Prayagraj: आजकल सोशल मीडिया पर एक नया और अनोखा ट्रेंड वायरल हो गया है- 'डिजिटल स्नान'. इस प्रथा ने पहली बार महाकुंभ के दौरान सुर्खियां बटोरी थीं, जब लोग यात्रा बंदिशों के कारण खुद नहीं जा सके और अपने फोटो या प्रिंट निकालकर गंगा नदी में स्नान के लिए डुबोते दिखे. अब एक बार फिर यही ट्रेंड लौट आया है, लेकिन इस बार प्लेसमेंट को लेकर एक नया ट्विस्ट नजर आया.
प्लेसमेंट के लिए डिजिटल स्नान क्यों?
हाल ही में प्रयागराज के संगम पर बने एक वीडियो ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया. इसमें एक व्यक्ति ISB (इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस) हैदराबाद के कुछ विद्यार्थियों की फोटो वाली शीट को पवित्र नदी में डुबोता हुआ दिख रहा है. वीडियो को @bobcats_co26 द्वारा शेयर किया गया और साथ में लिखा, “हम प्लेसमेंट के लिए तैयार हैं. क्या आप?” इस खास वीडियो ने जल्द ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया और वायरल हो गया.
डिजिटल स्नान ट्रेंड की शुरुआत कैसे हुई?
महाकुंभ के दौरान जब हजारों लोग नहीं पहुंच सके, तब उन्होंने डिजिटल फोटो या प्रिंट को गंगा में डुबाकर पुण्य कमाने की कोशिश की. इसका मकसद था- परंपरा के साथ जुड़ने का आधुनिक तरीका. अब यही डिजिटल स्नान का रिवाज हल्के-फुल्के अंदाज और विश्वास का नया मेल बन गया है.
इंटरनेट पर कैसा रहा रिएक्शन?
24 जुलाई को पोस्ट हुआ यह वीडियो 8 लाख से ज्यादा व्यूज और अनगिनत कमेंट्स पा चुका है. कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया बताया. एक ने लिखा– “जब रिज्यूमे काम न आए, तो दुआ कीजिए!” वहीं किसी ने हंसते हुए कहा, “इतनी बार बताना पड़ा कि सिर्फ सेक्शन बी पर आशीर्वाद हो रहा है.” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “लगता है YSB की करियर सर्विस टीम से अनुरोध है कि बाकी सेक्शनों को भी समान मौका दें.” तीसरे ने कहा, “तीन बार स्नान कर लेना था, नहीं तो पैकेज का दो-तिहाई ही मिल पाएगा.”