HR Linkedin Post Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा किस्सा वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर लोग हैरान हैं, कुछ हंस रहे हैं तो कुछ सिर पकड़कर बैठ गए हैं. ये किस्सा एक ऐसे शख्स का है जो नौकरी के लिए अप्लाई कर रहा था, लेकिन उसने कंपनी के HR को सीवी भेजने के बजाय रोमांटिक शायरी भेज दिया.
यह घटना दिल्ली की है, जिसका नाम ऋतिका अग्निहोत्री है. ऋतिका Depex Technologies में एक टैलेंट एक्विज़िशन स्पेशलिस्ट हैं, उन्होंने अपने साथ हुई इस अजीब स्थिति को LinkedIn पर शेयर किया. ऋतिका को एक कैंडिडेट ने व्हाट्सऐप पर मैसेज किया, जिसमें लिखा था:
“मुस्कान बन जाता है कोई, दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जिए एक पल भी उनके बिन,
जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई…”
इसके बाद एक और शख्स ने उन्हें टेक्स्ट किया:
“आप इतनी सुंदर हैं कि मैं अब तक आपको देख कर भूल नहीं पाया मैम.
जो सच था वो बोला, गुस्सा मत होना.
You are the most beautiful girl in the world.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
ऋतिका ने इन मैसेजेस के स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि क्या अब HR प्रोफेशनल्स को इसी तरह के मैसेज का सामना करना पड़ेगा? क्या लोगों को अब यह भी समझाना पड़ेगा कि जॉब अप्लाई करने के लिए शायरी नहीं, CV भेजा जाता है?
लोगों ने ऐसे दी प्रतिक्रियाएं
ऋतिका का पोस्ट वायरल होते ही हजारों लोगों ने उस पर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "ऐसे लोगों को एक महीने के लिए नौकरी पर रखो और फिर बिना नोटिस निकाल दो." दूसरे ने लिखा, "इनका नाम और नंबर सबके सामने लाओ, ताकि अगली बार कोई HR से इस तरह बात करने से पहले दो बार सोचे."