Dirtiest Body Part: अक्सर नाक या कान को लोग सबसे गंदा हिस्सा मानते हैं और सोचते हैं कि लाख सफाई के बाद भी ये उतना साफ-सुथरा नहीं होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे गंदगी से भरा हिस्सा नहीं माना जाता है. शरीर में ऐसा हिस्सा है जो बहुत गंदा माना जाता है. कितना भी साफ कर लीजिए उसमें गंदगी जमने में समय नहीं लगता है. कई तरह के बैक्टीरिया अपनी जगह बना लेते हैं. यहां तक बहुत बदबूदार और गंदा हिस्सा माना जाता है.
शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे गंदा?
अगर अभी तक आप समझ न सके कि शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे गंदा हो सकता है तो बता दें कि वो नाभि है. जी हां, इस हिस्से को बहुत गंदा माना जाता है. PLOS वन में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार नाभि एक ऐसा हिस्सा है जिसमें 2,368 तरह के बैक्टीरिया होते हैं. कुछ प्रजातियां तो वैज्ञानिकों के लिए भी नई हैं.
आती है सबसे ज्यादा बदबू
गंदगी के लिए नाभि को जाना जाता है. ये हिस्सा अक्सर लोगों की साफ-सफाई में ध्यान देने वाला नहीं रहता है. नाभि में अरबों बैक्टीरिया होते हैं और इसे साफ करना आसान नहीं होता है. इसमें पसीना भी जल्दी जम जाता है और गंदगी होने के साथ बदबू आने लगती है.
क्या होती है नाभि?
विज्ञान के अनुसार शरीर पर एक घाव के रूप में नाभि है. बच्चे के जन्म के साथ ये घाव तब बनता है जब मां से अलग किया जाता है. ज्यादातर लोगों का गर्भनाल अंदर की ओर होता है. जबकि, ऐसे बहुत कम है जिनकी नाभि बाहर की ओर होती है.
कैसे करें नाभि की सफाई?
नाभि को गंदगी के लिए जाना जाता है और इसकी सफाई करना बहुत जरूरी है. त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार नाभि में बैक्टीरिया जल्दी हो जाते हैं जिससे बचने के लिए जरूरी है कि सही से साफ किया जाए. अधिक वजन, टाइप 2 डायबिटीज या नाभि में छेद वाले लोगों को नाभि की सफाई के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. इसकी मदद से गंदगी की सफाई अच्छे से होती है.
नाभि में खुजली होने पर न करें ये गलती
अगर नाभि में लालपन, खाज-खुजली, दर्द या दुर्गंध जैसी समस्या होती है तो इसे नजरअंदाज न करें बल्कि डॉक्टर से जरूर सलाह लें. ये जगह बहुत जल्दी संक्रमित हो जाती है और इसका इलाज कराना जरूरी होता है.