Mumbai Viral Video: मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला मेन मार्केट में हाल ही में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. यहां ट्रैफिक जाम के बीच एक लाल रंग की कार बीच सड़क पर खड़ी थी. गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई, बसें और कारें हॉर्न पर हॉर्न बजा रही थीं. लेकिन इस ट्रैफिक जाम की वजह जानकर लोग हैरान रह गए. कार की ड्राइवर सीट पर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक हस्की डॉग बैठा था.
क्या वाकई कुत्ता चला रहा था कार?
कुत्ता कार नहीं चला रहा था. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी सड़क के बीचोंबीच पार्क है और ड्राइवर सीट पर एक हस्की आराम से बैठा हुआ है. ऐसा लगता है कि कार मालिक ने अपने पालतू कुत्ते को अंदर छोड़ दिया और खुद कहीं चला गया. कार का नंबर भी वीडियो में छिपा हुआ है और मालिक का अब तक कोई पता नहीं चला.
सोशल मीडिया पर कैसी रही प्रतिक्रिया?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया और अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या क्यूटी है! लेकिन अकेले गाड़ी में छोड़ना बहुत खतरनाक है.” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “लोखंडवाला रोड: जहां ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करना एक कला है!” एक मजेदार कमेंट था, “लगता है उसने खुद ही गाड़ी चलाई है, इंसानों से तो ज्यादा समझदार लग रहा है!” वहीं कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई, “मुंबई ट्रैफिक ऐप पर फोटो डालो, चालान कटेगा.” एक और यूजर ने लिखा, “पूरे शहर में अब कोई भी कहीं भी गाड़ी पार्क कर देता है, ट्रैफिक दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है.”