Dog Horse Skydiving AI Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया. इस वीडियो में एक घोड़ा पैराशूट के सहारे आसमान में उड़ता नजर आ रहा है. इसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. कई लोग इसे एडिटेड वीडियो मान रहे हैं, तो कुछ इसे एक खास स्टंट बता रहे हैं. हालांकि, जब इसकी असलियत सामने आई, तो हर कोई दंग रह गया. आखिर सच क्या है? क्या वाकई घोड़ा उड़ सकता है, या फिर इसके पीछे कोई खास तकनीक है? आइए जानते हैं पूरा मामला.
आसमान में पैराशूट के साथ उड़ते घोड़े और कुत्ता का वीडियो वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक घोड़ा पैराशूट के साथ के साथ आकाश में उड़ता नजर आ रहा है. दरअसल, ये वीडियो AI जनरेटेड हैं, जिन्हें इतने रियलिस्टिक तरीके से बनाया गया है कि देखने वालों को पहली बार में विश्वास ही नहीं होता. लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों लोग इन क्लिप्स को देख चुके हैं और मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि "अब तो घोड़े भी इंसानों से एडवेंचरस हो गए!", तो कुछ ने इसे "AI का नया जादू" बताया.
वीडियो देख चौंक गए होग!
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इन अद्भुत विजुअल्स को @davidtrewern नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पेज के मालिक डेविड ने AI टूल Sora की मदद से ऐसे वीडियो तैयार किए हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए. पहला वीडियो 17 जनवरी को पोस्ट किया गया था, जिसमें एक कुत्ता पैराशूट के सहारे आसमान में उड़ता दिख रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में एक घोड़ा स्काईडाइविंग करता नजर आ रहा है. दोनों वीडियो इतने असली लगते हैं कि लोग पहली नजर में धोखा खा रहे हैं. करोड़ों व्यूज मिलने के बाद ये वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गए हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
ये दोनों वीडियो इंस्टाग्राम पर जबरदस्त वायरल हो चुके हैं और व्यूज व लाइक्स के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कुत्ते की स्काईडाइविंग वाले वीडियो को अब तक 27.3 मिलियन (ढाई करोड़ से ज्यादा) व्यूज और 13 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, घोड़े की पैराशूट राइड ने और भी बड़ा धमाल मचाया है, इसे 35.6 मिलियन (साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा) व्यूज और 19 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, इन दोनों वीडियो पर हजारों यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कोई इसे अविश्वसनीय बता रहा है, तो कोई AI की इस क्रिएटिविटी से दंग रह गया है.