Dog With Bike Video: राजस्थान के उदयपुर से एक परेशान करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. इस वीडियो में एक आदमी बाइक चलाते हुए एक कुत्ते को चेन से घसीटता हुआ दिख रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और लोगों में गुस्सा देखने को मिला. लोग इस क्रूरता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो में कुत्ता घायल दिख रहा है और सड़क पर खून के निशान भी नजर आ रहे हैं, जो उसके दर्द को साफ दिखाते हैं.
महिला ने की बहादुरी
जैसे ही यह घटना हुई, एक महिला तुरंत बीच में आई. उसने उस आदमी को रोकने की कोशिश की और गुस्से में उससे पूछा, “आप पागल हो क्या? आप जानवर हो क्या?” उसकी आवाज में हैरानी और गुस्सा साफ सुनाई दे रहा था. वीडियो में वह कुत्ते को बचाने की कोशिश करती दिख रही है. फिर कैमरा कुत्ते पर जाता है, जिसके पंजे खून से लथपथ हैं.
उदयपुर के बालिचा में हुई घटना
वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, यह घटना उदयपुर के बालिचा इलाके में हुई. वहां के लोगों ने इस क्रूरता की कड़ी निंदा की है. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जब लोगों का गुस्सा बढ़ा तो वह आदमी माफी मांगने लगा और जल्दी से वहां से भागने की कोशिश की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इनको भी घसीटो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “महिला के साहस को सलाम. हर औरत और मर्द को ऐसा होना चाहिए, गलत का विरोध करना चाहिए.” लोग इस बात से नाराज हैं कि कोई इंसान एक मासूम जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
कई यूजर्स ने कहा कि जानवर बहुत प्यारे और मासूम होते हैं और कुछ लोग उनकी कीमत नहीं समझते. एक यूजर ने लिखा, “कुछ लोगों को बिल्कुल शर्म नहीं है. जानवरों को जान-बूझकर सताना गलत है.”