Trending Video: सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बड़ी अजीब और रंगीन है. यहां हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने भी कई अजीब, मजेदार और हैरान करने वाले वीडियो जरूर देखे होंगे जो पलभर में वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही वीडियो इन दिनों एक डॉगी का खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो हाई हील्स पहनकर ऐसे चलता नजर आ रहा है जैसे कोई फैशन शो का मॉडल हो. हालांकि, यह वीडियो पहली नजर में भले ही आपको मजेदार या अलग लगे, लेकिन लोगों की प्रतिक्रियाएं देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे.
घर में हाई हील्स पहनकर घूमता दिखा गोल्डन रिट्रीवर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गोल्डन रिट्रीवर डॉगी को सिल्वर रंग की हाई हील्स पहनी हुई नजर आ रही हैं और उसकी पूंछ खुशी से हिल रही है. इसके बाद जब उसकी मालिक आगे-आगे चलती हैं तो डॉगी भी गोल्डन रिट्रीवर पहन कर चलती है. कुछ लोगों को यह नजारा बहुत ही क्यूट और फनी लगा, लेकिन ज़्यादातर यूजर्स को यह वीडियो अच्छा नहीं लगा. उनका मानना है कि ऐसा करना जानवर की सेहत और आराम के साथ खिलवाड़ है.
वीडियो पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर imhongtea नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 54 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ये कोई मज़ाक नहीं है, जानवर को चोट लग सकती है." दूसरे ने कहा, "इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जानवर को परेशान करना गलत है." एक और यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ये हाई हील्स उसके पंजों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए." वेटरनरी एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि जानवरों को इंसानों के लिए बने जूते-चप्पल पहनाना उनके शरीर के संतुलन और जोड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. खासतौर पर हाई हील्स जैसे जूते पहनने से जानवर के पैरों में मोच, खिंचाव या हड्डियों को नुकसान हो सकता है. इसलिए पालतू जानवरों के मालिकों को इस तरह के ट्रेंड्स से दूर रहना चाहिए.