trendingNow12611246
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

कार ने कुत्ते की पूंछ को कुचला तो ढूंढता-ढूंढता मालिक के घर पहुंचा; फिर ऐसे लिया बदला

Viral News: एक दिलचस्प और थोड़ी हास्यास्पद घटना घटी, जो किसी बॉलीवुड फिल्म जैसी लग रही थी. एक कुत्ते ने अपने मालिक की कार को रात के समय खरोंच कर बदला लिया. यह घटना सागर के तिरुपति पुरम कॉलोनी की है, जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक द्वारा दिन में उसकी पूंछ कुचलने का बदला लिया.

 
कार ने कुत्ते की पूंछ को कुचला तो ढूंढता-ढूंढता मालिक के घर पहुंचा; फिर ऐसे लिया बदला
Zee News Desk|Updated: Jan 21, 2025, 07:15 PM IST
Share

Dog Revange In Sagar: एक दिलचस्प और थोड़ी हास्यास्पद घटना घटी, जो किसी बॉलीवुड फिल्म जैसी लग रही थी. एक कुत्ते ने अपने मालिक की कार को रात के समय खरोंच कर बदला लिया. यह घटना सागर के तिरुपति पुरम कॉलोनी की है, जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक द्वारा दिन में उसकी पूंछ कुचलने का बदला लिया.

 

कुत्ते ने कार के बोनट को खरोंचकर लिया बदला

17 जनवरी को दिन में कुत्ते का मालिक प्रभलाद सिंह घोशी अपनी कार में परिवार के साथ एक शादी में जा रहे थे. रास्ते में जब घोशी अपनी कार का यू-टर्न ले रहे थे, तो दुर्घटनावश कार की पूंछ कुत्ते के ऊपर चढ़ गई. कुत्ते को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन वह इस घटना से गुस्से में रहा होगा. कुत्ता कार का पीछा करने लगा, लेकिन घोशी ने अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी और कुत्ता उसे पकड़ नहीं पाया.

फिर कुछ ऐसे लिया कुत्ते ने बदला

गुस्से में कुत्ता अब इस घटना का बदला लेने की योजना बनाने लगा. रात लगभग 2 बजे जब घोशी वापस अपने घर पहुंचे और अपनी कार पार्क की, तो कुत्ता उनका इंतजार कर रहा था. जैसे ही घोशी घर के अंदर गए, कुत्ते ने अपनी चाल चली और मौका पाते ही घोशी की काली i20 कार पर चढ़ गया. कुत्ता कार के बोनट पर चढ़कर उसे खरोंचने लगा और कार को काफी नुकसान पहुंचाया.

 

सीसीटीवी फुटेज ने खोला रहस्य

यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फुटेज में देखा गया कि कुत्ता गुस्से में कार को खरोंचता है और इस घटना ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस घटना पर चुटकुले भी बनाए और कुत्ते के साहसिक कार्य की सराहना की. घोशी ने इस घटना के बाद कुत्ते को सबक सिखाने का कोई प्रयास नहीं किया, बल्कि उन्होंने इसे एक अजीब और मजेदार घटना के रूप में लिया. हालांकि, उनकी कार को नुकसान हुआ, लेकिन कुत्ते के बदले की कहानी अब तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है.

Read More
{}{}