trendingNow12585351
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Video: दाएं हाथ में फोन मत पकड़ो, GST लगेगा... प्रैंक कर रहे लड़के की बातें सुन घबराए लोग

GST Prank Video: सोशल मीडिया पर #PopcornTax ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने इस बढ़ोतरी को लेकर ढेरों मीम्स और जोक्स बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग हैरान थे कि आखिरकार पॉपकॉर्न पर GST क्यों बढ़ाया गया और यह और किन चीजों पर लागू हो सकता है?

 
Video: दाएं हाथ में फोन मत पकड़ो, GST लगेगा... प्रैंक कर रहे लड़के की बातें सुन घबराए लोग
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 02, 2025, 10:31 PM IST
Share

Prank Video: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कारामेल पॉपकॉर्न पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को 5% से बढ़ाकर 18% करने के फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. वित्त मंत्री ने कहा था, "कुछ राज्यों में सॉल्टेड, कैरामेलाइज़्ड, प्लेन पॉपकॉर्न को नमकीन के रूप में बेचा जाता है. कैरामेलाइज़्ड पॉपकॉर्न में शक्कर का भी मिश्रण होता है, ऐसे में इसे नमकीन से अलग कीमतें तय किए जाएंगे." फिलहाल, इसके बाद GST काउंसिल ने अपनी 55वीं बैठक में स्पष्ट किया कि पॉपकॉर्न पर GST दर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

हालांकि, इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर #PopcornTax ट्रेंड करने लगा और यूजर्स ने इस बढ़ोतरी को लेकर ढेरों मीम्स और जोक्स बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग हैरान थे कि आखिरकार पॉपकॉर्न पर GST क्यों बढ़ाया गया और यह और किन चीजों पर लागू हो सकता है?

GST के बेतुके नियमों पर प्रैंक वीडियो वायरल

इस विवाद का एक मजेदार पहलू भी सामने आया जब कंटेंट क्रिएटर आर्यन कटारिया ने इस GST कंफ्यूजन का फायदा उठाकर लोगों के साथ मजेदार प्रैंक किया. उन्होंने एक वायरल वीडियो में "Weird GST Rules" के बारे में लोगों को बताते हुए उन्हें हैरान कर दिया. वीडियो में आर्यन सड़क पर चलते हुए लोगों से बात करते हैं और उन्हें बताते हैं कि अगर वह अपना फोन दाहिने हाथ में पकड़ते हैं तो उन पर GST लगेगा. पहले तो लोग थोड़े भ्रमित होते हैं, लेकिन फिर वह अपना फोन दूसरे हाथ में बदल लेते हैं.

 

 

प्रैंक में बेतुके GST नियमों के बारे में बताया

आर्यन कटारिया ने इसके बाद एक ऑटो चालक से कहा कि अगर वह अपनी शर्ट को अनबटन रखते हैं तो उस पर भी GST लगेगा. ऑटो ड्राइवर ने चौंकते हुए पूछा, "अच्छा?" और कटारिया ने मजाक करते हुए जवाब दिया, "हां, पहन लो." इसके बाद वह ड्राइवर जल्दी से अपनी शर्ट बटन कर लेता है. इसके बाद आर्यन ने दो लड़कों से कहा कि अगर वह एक-दूसरे के कंधे पर हाथ नहीं डालते तो उन पर भी GST लगेगा. मजाक में कहा, "18% GST भरना पड़ेगा, मैंने उस दिन नहीं किया तो मुझे भरना पड़ा." इसके बाद दोनों लड़के एक-दूसरे के कंधे पर हाथ डालकर चलने लगते हैं.

प्रैंक के बाद लोगों की प्रतिक्रिया

इस वीडियो में ज्यादातर लोग इस बेतुकी GST नियमों की जानकारी को मानते हैं और उनके बाद उनकी हरकतें बदल जाती हैं. कुछ लोग तो सीधे सवाल करते हैं, "इसमें GST लगाने का क्या मतलब है?" इस पर कटारिया मजाक करते हुए जवाब देते हैं, "उतना ही मतलब है, जितना कारामेल पॉपकॉर्न पर GST बढ़ाने का." अंत में आर्यन ने सभी को यह बताते हुए प्रैंक का खुलासा किया कि यह सिर्फ एक मजेदार प्रैंक था.

Read More
{}{}