trendingNow12714343
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Dulha Dulhan Ka Video: दुल्हन को देखकर रो पड़ा दूल्हा, स्टेज पर किया ऐसा इजहार जिसे देख भावुक हो गए लोग!

Dulha Dulhan Ka Video: एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा स्टेज पर खड़ा होकर जैसे ही दुल्हन को आते देखता है, उसकी आंखों से आंसू निकल आते हैं. दुल्हन के स्टेज पर आते ही वो घुटनों पर बैठकर उसका स्वागत करता है. इस भावुक पल को देखकर लोग भी इमोशनल हो गए.

Dulha Dulhan Ka Video: दुल्हन को देखकर रो पड़ा दूल्हा, स्टेज पर किया ऐसा इजहार जिसे देख भावुक हो गए लोग!
Shivam Tiwari|Updated: Apr 12, 2025, 09:22 AM IST
Share

Dulha Dulhan Ka Video:  शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है. दूल्हा-दुल्हन दोनों ही इस दिन को लंबे समय से प्लान करते हैं और जब वह पल आता है तो भावनाएं अपने आप छलक उठती हैं. ऐसा ही इन दिनो सोशल मीडिया प एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग  भावुक हो गए. 

 

दुल्हन को देखते ही दूल्हे के निकल आए आंसू

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा स्टेज पर खड़ा होकर दुल्हन का बेसब्री से इंतजार कर हुआ नजर आ रहा है. जैसे ही दुल्हन पारंपरिक वेशभूषा में स्टेज की ओर बढ़ती है, दूल्हे की आंखों से आंसू बहने लगते हैं. उसका रिएक्शन ऐसा होता है जैसे वो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी को सामने आते देख रहा हो. भावुकता के इस पल को कैमरे में कैद किया गया, इसके आगे स्टेज पर आते ही दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता और प्रपोज करने के अंदाज़ में घुटनों पर बैठ जाता है. वह दुल्हन का हाथ पकड़ता है और उसे स्टेज पर सजे हुए कुर्सियों के पास लेकर जाता है. यह पूरा पल बेहद रोमांटिक और इमोशनल होता है. दोनों के चेहरे पर प्यार और अपनापन साफ झलकता है. वहां मौजूद मेहमान तालियां बजाते हैं और कुछ लोग तो इस नज़ारे को देखकर खुद भी भावुक हो जाते हैं.

स्टेज पर आई तो ऐसे दिखाया प्यार 

वायरल इसे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर offi.cialboy263 नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. जबकि, कई लोग इसे लाइक किए है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग इस जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "सच में सच्चा प्यार ऐसा ही होता है," तो कोई बोला, "आजकल ऐसे रिश्ते कम देखने को मिलते हैं." इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि भावनाओं और रिश्तों का संगम है. जब दो लोग सच्चे दिल से एक-दूसरे को अपनाते हैं तो वो पल सिर्फ उनके लिए नहीं, देखने वालों के लिए भी यादगार बन जाता है.

Read More
{}{}