Operation Sindoor: अब हम पाकिस्तान के जख्म पर 'उड़ता नमक' छिड़कने वाले हैं. आज पाकिस्तान की पराजय की पटकथा लिखने वाला सबसे अहम वीडियो आया है. जो आपके लिए देखना बेहद जरूरी है. ये वीडियो भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान ने जारी किया है और इस वीडियो में आपको भारतीय सेना का बैनशी-40 एयरक्राफ्ट नजर आएगा. बैनशी-40 एक मानवरहित विमान है. यानी इसे चलाने के लिए किसी पायलट की जरूरत नहीं पड़ती.
आखिर क्या है बैनशी-40?
इस एयरक्राफ्ट को आप एक ड्रोन भी कह सकते हैं. बैनशी-40 को एयर डिफेंस हथियारों की टेस्टिंग के लिए तैयार किया गया था लेकिन कुछ जगह ऐसे भी दावे सामने आए जिनमें कहा गया कि बैनशी-40 को ऑपरेशन सिंदूर में बतौर डमी एयरक्राफ्ट इस्तेमाल किया गया था. आप भी देखिए और समझिए आखिर ऐसे दावे क्यों किए जा रहे हैं.
दरअसल बैनशी-40 देखने में बिल्कुल रफाल फाइटर जेट जैसा लगता है. इसके डैनों या यूं कहें कि पंखों की बनावट भी रफाल जैसी है जिसकी वजह से पाकिस्तान के एयर डिफेंस ने बैनशी-40 को रफाल समझ लिया और जैसे ही पाकिस्तानी एयर डिफेंस एक्टिव हुए तो भारतीय राडार ने उनकी लोकेशन पता कर ली और उन्हें सुसाइड ड्रोन के वार से तबाह कर दिया.
देखें वीडियो-
#DNAWithRahulSinha | पाकिस्तान के जख्म पर आज 'उड़ता नमक' छिड़केंगे, आज PAK की पराजय का सबसे खास वीडियो आया#DNA #Pakistan #IndianArmy #OperationSindoor | @RahulSinhaTV pic.twitter.com/RR7bTRcVpW
— Zee News (@ZeeNews) May 22, 2025
भारतीय वायुसेना ने डमी एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल की बात बताई थी लेकिन बैनशी-40 का जिक्र नहीं किया था लेकिन पाकिस्तान से ऐसे दावे जरूर सामने आए हैं. 8 मई को एक पाकिस्तानी हैंडल से सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया गया. इस पोस्ट में लिखा गया था कि भारतीय सेना ने बैनशी-40 का इस्तेमाल किया और पोस्ट के साथ एक ऐसे एयरक्राफ्ट का मलबे की तस्वीर शेयर की गई थी जो देखने में बैनशी-40 जैसा लग रहा था. हो सकता है कुछ सालों बाद जब ऑपरेशन सिंदूर की सभी डिटेल्स सार्वजनिक की जाएं तो भारतीय कार्रवाई में बैनशी-40 के योगदान से जुड़ा सच भी सामने आ जाए.
इनपुट- डीएनए/जीटीवी