trendingNow12867662
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Most Eaten Fruit: दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल कौन सा है, जिसके सेवन से लोग करते दिन की शुरुआत

World Most Eaten Fruit: रोजाना कोई न कोई फल खाना सभी को अच्छा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल कौन सा है. यह फल भारत में भी बेहद लोकप्रिय है.

Most Eaten Fruit: दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल कौन सा है, जिसके सेवन से लोग करते दिन की शुरुआत
Devinder Kumar|Updated: Aug 04, 2025, 11:36 PM IST
Share

Duniya mein sabse jyada khaya jane wala fal: सभी डॉक्टर अच्छी सेहत के लिए रोजाना कोई न कोई मौसमी फल खाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल कौन सा है. ऐसा फल, जिसे अमेरिका से लेकर यूरोप, एशिया और अफ्रीका तक सभी जगह चाव से खाया जाता है. भारत में भी लोग इस फल के दीवाने हैं और साल भर इसका सेवन करना पसंद करते हैं. आइए आज आपको दुनिया के सबसे ज्यादा पसंदीदा फल के बारे में बताते हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल

केले

केला दुनिया का सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है. उष्णकटिबंधीय जलवायु में इसे उगाना आसान होता है. दुनिया में इसका सालाना उत्पादन 115-179 मिलियन टन से ज़्यादा है. यह फल खाने में सुविधाजनक होने के साथ ही साल भर उपलब्ध रहता है, जिसकी वजह से यह दुनिया का सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल बन गया है. 

तरबूज

केले के बाद यह दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है. दुनिया में इसका सालाना उत्पादन 104 मिलियन टन से ज़्यादा है. इसका रसीला और मीठा स्वभाव हर किसी को अपनी ओर खींचता है. गर्म जलवायु वाले देशों का तो यह गर्मियों का मुख्य खाद्य पदार्थ है.

सेब

केले की तरह सेब भी साल भर बिक्री के लिए बाजारों में उपलब्ध रहते हैं. समशीतोष्ण क्षेत्रों में उगाए जाने वाले सेबों का सालाना उत्पादन 86-97 मिलियन टन है. इसकी कई किस्में बाजार में बिकने के लिए आती हैं. इसे ताजा, जूस या पकाकर खाया जा सकता है. यह दुनिया का तीसरा लोकप्रिय फल है. 

अंगूर

दुनिया भर में हर साल लगभग 79 मिलियन टन अंगूर का उत्पादन होता है. यह वर्ल्ड में चौथा सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है. इसे ताजा खाने के साथ ही सुखाकर किशमिश या मुनक्के भी बनाए जा सकते हैं. साथ ही शराब बनाने के काम में भी इसका इस्तेमाल होता है. यह दुनिया का चौथा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल है. 

संतरे

संतरे दुनिया भर में सबसे ज़्यादा खाए जाने वाले खट्टे फल हैं. इनका वार्षिक उत्पादन लगभग 75-76 मिलियन टन होता है. अपने विटामिन सी और खट्टे-मीठे स्वाद के लिए जाने जाने वाले संतरे लगभग हर देश में ताज़ा या जूस के रूप में खाए जाते हैं. ये साल के कुछ ही महीने बाजार में बिक्री के लिए आते हैं. इसके बावजूद लोग उन्हें भरपूर मात्रा में खाना पसंद करते हैं.

Read More
{}{}