trendingNow12860705
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

रूस-जापान में तबाही, भूचाल, भयावह मंजर! 8.8 तीव्रता वाले भूकंप के वो 5 Video, देखते ही कांप जाएगी रूह

Russia Japan Earthquake Hits Tsunami: रूस के सुदूर-पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) में बुधवार को 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने पूरे प्रशांत महासागर क्षेत्र को दहला दिया.

 
रूस-जापान में तबाही, भूचाल, भयावह मंजर! 8.8 तीव्रता वाले भूकंप के वो 5 Video, देखते ही कांप जाएगी रूह
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 30, 2025, 09:39 AM IST
Share

Japan Earthquake Tsunami: रूस के सुदूर-पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप (Kamchatka Peninsula) में बुधवार को 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसने पूरे प्रशांत महासागर क्षेत्र को दहला दिया. अमेरिका की जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह भूकंप सतह से मात्र 19.3 किमी गहराई में था और इसका केंद्र पेत्रोपावलोव्स्क शहर से 125 किमी दूर समुद्र में था. सोशल मीडिया पर ऐसे ढेर सारे वीडियो आ रहे हैं जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा.

 

 

क्या हुआ भूकंप के बाद?

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घरों के फर्नीचर तक हिलते दिखाई दे रहे हैं. कई इमारतों में नुकसान की खबरें हैं, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के समय साइजमिक सेंटर में कैसे अलार्म बज उठा.

 

 

कहां-कहां फैला सुनामी का खतरा?

भूकंप के बाद अमेरिका और जापान दोनों देशों ने सुनामी अलर्ट जारी कर दिया. अमेरिका ने अलास्का और गुआम द्वीप समेत कई क्षेत्रों के लिए चेतावनी दी है. जापान मौसम विभाग (JMA) ने भी अपने चेतावनी स्तर को बढ़ा दिया है और कहा है कि 3 मीटर (लगभग 10 फीट) तक ऊंची लहरें टकरा सकती हैं. जापान के पैसिफिक कोस्ट पर सुबह 10:00 से 11:30 बजे (स्थानीय समय) के बीच सुनामी लहरों के टकराने की संभावना जताई गई है. उधर, रूस के सेवेरो-कुरील्स्क शहर को खाली करवाया गया है, जहां 1 फुट (32 सेमी) तक की लहरें पहुंच सकती हैं.

 

 

स्थानीय प्रशासन ने क्या कहा?

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने इसे दशकों का सबसे भयानक भूकंप बताया. उन्होंने कहा कि एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी तक किसी व्यक्ति को चोट लगने की खबर नहीं है. कामचटका प्रायद्वीप और रूस का फार ईस्ट क्षेत्र पेसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. यह इलाका भूगर्भीय रूप से बेहद सक्रिय है और यहां अक्सर बड़े भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं.

 

 

अब आगे क्या?

अभी कई देशों में सुनामी वॉच जारी है. एक्सपर्ट का कहना है कि भले ही कुछ जगहों पर लहरें कम ऊंचाई की हों, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है. नागरिकों से समुद्री इलाकों से दूर रहने और सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.

 

 

FAQs-

सवाल- भूकंप कितनी तीव्रता का था और कहां आया?
जवाब- यह भूकंप 8.8 तीव्रता का था और रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में आया.

सवाल- क्या सुनामी आई है?
जवाब- सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान और रूस में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें आने की संभावना है.

सवाल- क्या किसी की मौत हुई है?
जवाब- फिलहाल किसी के मरने या गंभीर घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

सवाल- किन जगहों को खाली कराया गया है?
जवाब- रूस के सेवेरो-कुरील्स्क जैसे छोटे कस्बों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

Read More
{}{}