trendingNow12593360
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

जब 102 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर से कूद गई थी बुजुर्ग महिला, खुद को यूं दिया था बर्थडे गिफ्ट!

Helicopter Jump Video: ब्रिटेन की एक 102 वर्षीय महिला मानेट बैली ने अपनी बहादुरी से इतिहास रच चुकी हैं. वह ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर बनीं थीं. पूर्व महिला रॉयल नेवल सर्विस की सदस्य मानेट ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह साहसिक कदम उठाया था.

 
जब 102 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर से कूद गई थी बुजुर्ग महिला, खुद को यूं दिया था बर्थडे गिफ्ट!
Alkesh Kushwaha|Updated: Jan 08, 2025, 10:34 PM IST
Share

Skydiving Viral Video: ब्रिटेन की एक 102 वर्षीय महिला मानेट बैली ने अपनी बहादुरी से इतिहास रच चुकी हैं. वह ब्रिटेन की सबसे उम्रदराज स्काईडाइवर बनीं थीं. पूर्व महिला रॉयल नेवल सर्विस की सदस्य मानेट ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह साहसिक कदम उठाया था और चैरिटी के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से स्काईडाइविंग की थी. उन्होंने 3 स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों के लिए £10,000 से अधिक का धन जुटाया था. मानेट बैली ने इस साहसी उपलब्धि पर कहा था, “मैं डर से दूर रहती हूं. यह किसी काम का नहीं है.”

चैरिटी के लिए स्काईडाइविंग

मानेट बैली ने UK Parachuting Services Ltd के साथ स्काईडाइविंग की, जिसका उद्देश्य चैरिटी के लिए धन जुटाना था. इस चैरिटी इवेंट से प्राप्त राशि को बेन्हॉल विलेज हॉल, मोटर न्यूरॉन डिजीज एसोसिएशन और ईस्ट एंग्लियान एयर एम्बुलेंस को दान किया. खास बात यह है कि ईस्ट एंग्लियान एयर एम्बुलेंस ने 1969 में उनके बेटे की जान बचाई थी, जब वह आइल ऑफ वाइट पर डाइविंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. मानेट ने उस वक्त तक अपने £30,000 के लक्ष्य में से £10,000 से अधिक जुटाए, जिससे औरों को भी योगदान देने के लिए प्रेरणा मिली.

 

 

साहसिक कदम और अनुभव

7,000 फीट की ऊंचाई से बेकल्स एयरफील्ड पर कूदने के बाद मानेट ने बीबीसी रेडियो से बातचीत में कहा था कि वह सांस लेने में असमर्थ हो गई थीं. उन्होंने कहा, "यह थोड़ा डरावना था, मुझे यह स्वीकार करना चाहिए कि मैंने अपनी आंखें कसकर बंद कर दी थीं." स्वस्थ उम्र बढ़ने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं चाहती हूं कि जो लोग 80 और 90 के पास आ रहे हैं, वे कुछ भी छोड़ें नहीं. बस चलते रहो. मुझे इतना भाग्यशाली मिला है कि मैं फिट और स्वस्थ हूं और मुझे इसका उपयोग करना चाहिए."

मानेट बैली ने स्काईडाइविंग करने के लिए प्रेरणा अपने मित्र के 85 वर्षीय पिता को देखा था, जिन्होंने भी ऐसा ही एक साहसिक कार्य किया था. उन्होंने कहा, "अगर एक 85 वर्षीय आदमी इसे कर सकता है, तो मैं क्यों नहीं कर सकती?" मानेट की बहादुरी और समुदाय के लिए उनके कार्यों को ब्रिटेन के शाही परिवार ने भी सराहा. प्रिंस विलियम ने मानेट बैली को उनके साहसी कार्य के लिए एक दिल छूने वाले संदेश में बधाई दी थी. 

Read More
{}{}