trendingNow12834763
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Watch: जिंदा हुआ हमसफर! दिवंगत पति को सामने देख दादी के उड़े होश, पोती ने गले लगाकर पोंछे आंसू

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी दादी मां को उनके जन्मदिन पर तोहफे के तौर पर दिया है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसे दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 

Watch: जिंदा हुआ हमसफर! दिवंगत पति को सामने देख दादी के उड़े होश, पोती ने गले लगाकर पोंछे आंसू
Md Amjad Shoab|Updated: Jul 10, 2025, 09:54 PM IST
Share

Trending News: आज की इस आधुनिक दुनिया में तकनीक ने इंसानों की ज़िंदगी को बहुत आसान कर दिया है. जो काम पहले घंटों में होता था, अब वो मिनटों में आसानी से हो जाता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से अब वो काम हो रहा है, जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा तक नहीं होगा. अब इसी तकनीक का एक भावुक और अनोखा मिसाल देखने को मिला है. कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा विजयकुमार ने अपनी दादी मां के जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया, जिसने सबका दिल छू लिया. उन्होंने एक वीडियो बनाया, जिसमें उनकी दादी मां अपने दिवंगतपति के साथ हाथ में हाथ डाले घूमती नज़र आ रही हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 वीडियो देखते ही बुज़ुर्ग महिला भावुक होकर रो पड़ती हैं, और वीडियो का आखिर में दादी मां और उनकी पोती के बीच एक गर्मजोशी भरे आलिंगन के साथ होता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक अम्मू. मुझे पता है कि अप्पूपन के बिना रहना मुश्किल है. इसलिए मैंने आपको याद दिलाने के लिए यह वीडियो बनाया है. वह अभी भी यहां हैं. हर शांत पल में, हर छोटी खुशी में. आप उन्हें देख नहीं सकते, लेकिन वह आप पर नज़र रख रहे हैं, आपकी रक्षा कर रहे हैं और हमेशा आपके साथ चल रहे हैं.'

यहां देखें वीडियो:-

'हे भगवान, ऐसा शुद्ध प्रेम सभी को मिले'

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इसे दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. 2 लाख लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स मिले हैं. दर्शक पुरानी यादों को ताज़ा करने और लंबे वक्त तक चलने वाले प्यार का सम्मान करने के लिए वीडियो में AI के इस्तेमाल की तारीफ़ कर रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रयाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों के लिए रोना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है.'

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, ऐसा शुद्ध प्रेम सभी को मिले. अनंत वर्षों का प्रेम, इस जीवन और अगले जीवन का प्रेम.' एक तीसरे उपयोगकर्ता ने लिखा,'मेरी आंखों में आंसू हैं. कितना विचारशील और सार्थक उपहार है. ईश्वर करे कि वह हमेशा उनकी उपस्थिति महसूस करें.

जब एलेक्सिस ओहानियन ने दिवंगत मां का AI वीडियो शेयर किया

हाल ही में रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन ने अपनी दिवंगत मां के बारे में एक भावुक पोस्ट साझा की. उन्होंने एआई सॉफ्टवेयर मिडजर्नी की मदद से एक पुरानी तस्वीर से एक छोटी सी क्लिप बनाई, जिसमें वह एक पहाड़ी घास के मैदान में बैठी अपनी मां को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'मैंने अपनी एक पसंदीदा तस्वीर 'AI वीडियो के शुरुआती फ्रेम' के तौर पर बीच सफ़र में डाली और वाह. उसने मुझे ऐसे गले लगाया. मैंने इसे 50 बार देखा है.'

 

Read More
{}{}