trendingNow12778551
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सिक लीव पर था कर्मचारी, पहुंच गया कूर्ग ट्रिप पर! होमस्टे के Viral Video ने खोल दी पोल, बॉस ने देखा तो...

Reddit Viral Post: एक कर्मचारी ने बीमार होने का बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी ली और कूर्ग घूमने चला गया. लेकिन उसकी ट्रिप का वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह होमस्टे में नजर आया. बॉस ने वीडियो भेजकर ताना मारा. अब कर्मचारी की WFH रिक्वेस्ट मंजूर नहीं होती. पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

सिक लीव पर था कर्मचारी, पहुंच गया कूर्ग ट्रिप पर! होमस्टे के Viral Video ने खोल दी पोल, बॉस ने देखा तो...
Shivam Tiwari|Updated: May 29, 2025, 08:51 PM IST
Share

Viral News: आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है, ऐसे में कोई भी चीज छुपाना आसान नहीं होता, कुछ ऐसा ही हुआ एक कर्मचारी के साथ, जिसने बीमार होने का बहाना बनाया और छुट्टी लेकर घूमने चला गया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था. उसकी ट्रिप का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. जिसे देखकर बॉस हैरान हो गया.

सिक लीव पर घूमते हुए होमस्टे के वीडियो में आया नजर

इस कर्मचारी ने पिछले महीने शुक्रवार को ऑफिस से छुट्टी ली और अपने मैनेजर से कहा कि उसे पेट में इंफेक्शन (stomach flu) हो गया है, इसलिए वह घर से आराम करेगा. लेकिन हकीकत में वह दक्षिण भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन 'कूर्ग' घूमने चला गया. कर्मचारी ने सोचा था कि वह शांति से वीकेंड ट्रिप एन्जॉय करेगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा. लेकिन किसे पता था कि जिस होमस्टे में वह रुका था, वहां कोई और मेहमान इंस्टाग्राम रील बना रहा था. उस वीडियो में एक व्यक्ति डांस कर रहा था, लेकिन बैकग्राउंड में यह कर्मचारी साफ़-साफ़ नजर आ रहा था. इसके बाद अगले सोमवार को उसके बॉस ने उसी वायरल वीडियो का लिंक उसे भेजा और तंज कसते हुए लिखा, "उम्मीद है तुम्हारा पेट अब ठीक है."

 

Pretended to be on sick leave & got caught
byu/gogifromtapusena inantiLinkedIn

पोस्ट देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट 

हालांकि गनीमत रही कि कर्मचारी की नौकरी नहीं गई..उसने खुद यह कहानी Reddit पर शेयर करते हुए लिखा, “थैंक गॉड मैं अभी भी जॉब में हूं, लेकिन तब से एक भी वर्क फ्रॉम होम रिक्वेस्ट अप्रूव नहीं हुई है. बॉस अब मुझ पर भरोसा नहीं करता.” पोस्ट वायरल होते  ही लोग तरह-तरह के कमेंट करना शुरु कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “अब इंस्टा डिलीट कर रहा हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सच बोलना हमेशा बेहतर होता है, चाहे वो कड़वा क्यों न हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा ही एक दोस्त है हमरा."

Read More
{}{}