Funny Resignation: आज के दौर में जब लोग अपने करियर को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं और नौकरी छोड़ने से पहले कई बार सोचते हैं, वहीं एक ईमेल ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. यह ईमेल किसी लंबी-चौड़ी सफाई या नाटकीय अलविदा की जगह सीधे-सपाट और मज़ेदार अंदाज में लिखा गया था. इस ईमेल को मुंबई की कंपनी ‘हिंग्लिश’ के फाउंडर शुभम गुने ने लिंक्डइन पर शेयर किया. उन्होंने इसे नाम दिया “ईमानदार इस्तीफा” यानी ईमानदार इस्तीफा.
क्या लिखा था उस ईमेल में?
जिस ईमेल ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया, उसमें सिर्फ इतना लिखा था, "Hi sir, मैं बिक गया. सामने वाली कंपनी चार पैसे ज्यादा दे रही है. रिगार्ड्स." बस! न कोई लंबा इमोशनल अलविदा, न कोई घुमा-फिराकर बात. इतनी साफगोई लोगों के दिल को छू गई. बहुत से यूजर्स ने लिखा कि काश वे भी ऐसा ही इस्तीफा दे पाते.
लोगों ने क्या कहा?
इंटरनेट पर इस ईमेल की जमकर तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, “मैंने सुना है कि ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है.” एक और ने मजे लेते हुए लिखा, “कौन दुनिया, कौन चार लोग... सब कुछ सिर्फ चार पैसों पर निर्भर करता है.” किसी ने कहा, “ये सिर्फ पैसे की बात नहीं, वर्क एनवायरनमेंट भी जिम्मेदार होता है.” कुछ ने इसे पूरी तरह से रिलेटेबल बताया और कहा कि हम सब ऐसा लिखना चाहते हैं लेकिन कॉर्पोरेट कल्चर हमें रोकते हैं.
क्या ये पहली बार हुआ?
ऐसे ईमानदार संदेश केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं. नोएडा की HR प्रोफेशनल खुशी चौरसिया ने भी एक किस्सा शेयर किया, जिसमें एक नए कर्मचारी ने जॉइन करने के पहले ही दिन कंपनी छोड़ दी. उस व्यक्ति ने बस इतना लिखा, “मुझे ये काम पसंद नहीं आया.” खुशी चौंक गईं क्योंकि उन्होंने पूरी जॉब प्रोफाइल पहले ही समझा दी थी. लेकिन फिर भी वो व्यक्ति तुरंत पलट गया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “एक रात में ऐसा क्या बदल गया?”