trendingNow12562436
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

बॉस के आते ही पैरों में गिर गए सारे एम्प्लाई, हाथ जोड़कर बोले- जिंदगी कुर्बान कर देंगे लेकिन...

Shocking News: चीन के शहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कर्मचारी अपने बॉस के सामने घुटने टेकते हुए दिख रहे हैं और उसके सामने अपनी वफादारी और समर्पण की घोषणाएं कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 
बॉस के आते ही पैरों में गिर गए सारे एम्प्लाई, हाथ जोड़कर बोले- जिंदगी कुर्बान कर देंगे लेकिन...
Alkesh Kushwaha|Updated: Dec 17, 2024, 03:29 PM IST
Share

Chinese Company Employees: चीन के गुआंगझोऊ शहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कर्मचारी अपने बॉस के सामने घुटने टेकते हुए दिख रहे हैं और उसके सामने अपनी वफादारी और समर्पण की घोषणाएं कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसने वर्क कल्चर पर एक बड़ी बहस शुरू कर दी.

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस वीडियो में पुरुष और महिला कर्मचारी ऑफिस के गैलरी में फर्श पर लेटे हुए हैं और अपने बॉस के सामने समर्पण दिखा रहे हैं. वे जोर से चिल्लाते हैं, "क्यूमिंग शाखा के बॉस हुआंग का स्वागत है. चाहे हम जियें या मरे, हम कभी भी अपनी काम की जिम्मेदारी को नाकाम नहीं होने देंगे." इस दृश्य ने कई लोगों को चौंका दिया, और इसे लेकर व्यापक आलोचना की गई. लोग यह देखकर हैरान थे कि कर्मचारी अपने बॉस के प्रति इस हद तक समर्पित हो सकते हैं.

कंपनी ने किया इनकार, कही ये बात

हालांकि वीडियो में दिख रहे दृश्य को लेकर कई लोग संदेह जता रहे थे, कुछ का मानना था कि यह वीडियो झूठा या प्लानिंग हो सकता है. इस वीडियो को लेकर कंपनी के कानूनी विभाग ने बयान दिया और कहा कि इस प्रकार का कोई भी काम बॉस द्वारा नहीं किया गया है और यह वीडियो कंपनी की वास्तविक प्रथाओं को नहीं दर्शाता है.

चीन में वर्क कल्चर पर उठे सवाल

कंपनी द्वारा इनकार के बावजूद यह वीडियो चीन में वर्क कल्चर पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है. चीन में कामकाजी माहौल को लेकर पहले ही कई विवाद हो चुके हैं, जहां कर्मचारियों पर वर्कप्लेस पर काम का दबाव डाला जाता है. कर्मचारियों को न केवल कठिन काम के दबाव का सामना करना पड़ता है, बल्कि कभी-कभी उन्हें अपमानजनक व्यवहार का भी शिकार होना पड़ता है. 

इससे पहले भी चीन में कई विवादास्पद घटनाएं हुई हैं. अक्टूबर 2022 में एक चीनी कंपनी ने कर्मचारियों से कहा कि 1,80,000 स्टेप्स चलना का जरूरी है और जो कर्मचारी यह लक्ष्य पूरा नहीं कर पाते थे, उन्हें जुर्माना देना पड़ता था. 2020 में भी एक और चीनी कंपनी के बारे में खबरें आई थीं, जिसमें कर्मचारियों को प्रदर्शन लक्ष्य पूरा न करने पर मिर्ची के पौधे खिलाए गए थे, जिससे दो कर्मचारी अस्पताल तक पहुंच गए थे.

Read More
{}{}