trendingNow12853961
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

आंख का ऑपरेशन हो रहा था, बीच में ही 70 साल का मरीज गाने लगा, 'बहारों फूल बरसाओ...'

Operation Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 70 साल का बुजुर्ग आंख के ऑपरेशन के दौरान ‘बहारों फूल बरसाओ’ गाना गाता दिख रहा है. डॉक्टर की समझदारी और बुजुर्ग की जिंदादिली की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

आंख का ऑपरेशन हो रहा था, बीच में ही 70 साल का मरीज गाने लगा, 'बहारों फूल बरसाओ...'
Shivam Tiwari|Updated: Jul 24, 2025, 10:03 PM IST
Share

Viral Video: ऑपरेशन थिएटर का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग डर से सहम जाते हैं, लेकिन एक 70 साल के बुजुर्ग मरीज ने इसे खुशी का पल बना दिया. आंख का ऑपरेशन चल रहा था और माहौल गंभीर था, तभी डॉक्टर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “कोई गाना गाइए.” बस फिर क्या था, बुजुर्ग ने मोहम्मद रफी का मशहूर गाना ‘बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है’ गाना शुरू कर दिया. इस अनोखे पल ने ऑपरेशन थिएटर का माहौल बदल दिया और वहां मौजूद सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिया.

डॉक्टर ने कहा- गाना गाइए, बुजुर्ग ने छेड़ा सुर

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग का आंखों का ऑपरेशन चल रहा है. इस बीच डॉक्टर ने उनसे कहा कि कोई गाना गाइए. मरीज ने झिझकते हुए मोहम्मद रफी का मशहूर गाना ‘बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है’ गाना शुरू किया. यह देखकर ऑपरेशन थिएटर का माहौल ही बदल गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऑपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एमए अकबर ने किया था.

70 साल के मरीज की जिंदादिली

डॉ. ने बताया कि दो दिन पहले यह बुजुर्ग आंख का ऑपरेशन कराने आए थे, लेकिन घबराए हुए थे. उनका ध्यान बांटने के लिए डॉक्टर ने गाना गाने की सलाह दी. बुजुर्ग ने बताया कि वह मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गाने सुनना पसंद करते हैं. फिर उन्होंने 1966 की फिल्म सूरज का सुपरहिट गाना गाना शुरू किया. स्टाफ ने इस पूरे पल को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.

 

सोशल मीडिया पर मिल रहा प्यार

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @kumarprakash4u नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका हैं. जबकि कई लोग इसे लाइक किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने कहा, “पुराने लोग ही सच्चे दिल के होते हैं,” तो किसी ने डॉक्टर की समझदारी की तारीफ की. कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के लिए एक खुशगवार सरप्राइज बन गया है.

 

Read More
{}{}