Passenger Fake Pregnancy: हवाई जहाज में सफर करना आसान नहीं, खासकर तब जब पेट में बच्चा हो. लेकिन नकली पेट बनाकर सफर करना? यह तो हैरान कर देने वाली है. अमेरिका की 20 साल की ग्रेस हेल ने कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की. उसने इंग्लैंड से स्कॉटलैंड की रायनएयर फ्लाइट में एक्स्ट्रा सामान का पैसा बचाने के लिए मेकअप बैग और जैकेट से नकली गर्भवती पेट बनाया. उसने बताया, "यह बहुत मजेदार था. मैंने गूगल पर देखा कि गर्भवती पेट अलग-अलग हफ्तों में कैसे दिखता है." इस फर्जीवाड़े का खुलासा महिला ने खुद ही वीडियो के जरिए किया.
26 हफ्ते का नकली पेट
ग्रेस ने अपने टिकटॉक पर 12 लाख से ज्यादा लोगों को यह तरकीब दिखाई. उसने कहा, "मैंने 26 हफ्ते का पेट चुना. 28 हफ्ते में डॉक्टर का सर्टिफिकेट चाहिए होता है, इसलिए मैं बच गई." उसने मेकअप बैग को कोट के नीचे रखा और जैकेट से लपेट दिया. यह तरकीब सस्ते सफर के लिए काम कर गई. आजकल हवाई कंपनियां सामान के लिए ज्यादा पैसे ले रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं.
हवाई कंपनियों की सख्ती
हवाई सफर में सामान के लिए अब ज्यादा चार्ज लगता है. एयर कनाडा जैसी कंपनियां पहले कैरी-ऑन बैग के लिए 25 डॉलर और दूसरे के लिए 36 डॉलर लेती हैं. साउथवेस्ट एयरलाइंस, जो पहले फ्री बैग की सुविधा देती थी, अब पैसे ले रही है. रायनएयर में भी ज्यादा सामान ले जाने पर 50 से 80 डॉलर तक लगते हैं. ग्रेस ने कहा, "रायनएयर में बैग ले जाना बहुत महंगा है. मुझे 3 दिन के लिए 10 जोड़ी कपड़े चाहिए थे."
ग्रेस ने बताया, "हम देर हो गए थे. सुबह की फ्लाइट थी. ट्रेन में पैकिंग करते वक्त मुझे लगा कि जैकेट और मेकअप बैग नहीं समाएंगे." फिर उसने सोचा, "मैं गर्भवती बनने का नाटक करूंगी. वे क्या कहेंगे?" उसने ट्रेन स्टेशन पर प्रैक्टिस की. मेकअप बैग को टॉप के नीचे रखा और जैकेट से बांध दिया, ताकि कुछ गिरे नहीं. उसकी यह चालाकी काम कर गई.
सस्ते सफर की नई तरकीब
ग्रेस लंदन से एडिनबर्ग तक नकली पेट के साथ सफर कर गई. एयरलाइन वालों ने कुछ नहीं कहा. वह अकेली नहीं है जो ऐसा करती है. एक यात्री ने अपने कपड़े पैंट में ठूंसे और सस्ते में सफर किया. कुछ लोग 288 डॉलर का खास कोट इस्तेमाल करते हैं, जिसमें 14 जेबें होती हैं. इस कोट को बनाने वालों का कहना है, "रायनएयर को यह कोट पसंद नहीं." ग्रेस ने हंसते हुए कहा, "अब रायनएयर में बहुत सारी नकली गर्भवती दिखेंगी. बैग ले जाना बहुत महंगा है." ग्रेस ने इसका एक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर भी अपलोड किया था.