trendingNow12829992
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Viral: टीम के मैच जीतने पर फैंस इतने खुश हुए, बाहर लगा टेंट ही उखाड़ लाए, फिर...

Viral News: गांव के क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत की खुशी में समर्थकों ने टेंट ही उखाड़ लिया. वीडियो वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे. यूजर्स ने इसे देसी IPL कहा और जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.  

Viral: टीम के मैच जीतने पर फैंस इतने खुश हुए, बाहर लगा टेंट ही उखाड़ लाए, फिर...
Shivam Tiwari|Updated: Jul 07, 2025, 04:52 PM IST
Share

Viral News: गांवों में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट्स में जोश और जुनून का स्तर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच से कम नहीं होता. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मैच जीतने की खुशी में टीम के समर्थकों ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे.

मैच जीतते ही मैदान में घुसे फैंस

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही क्रिकेट टीम मैच जीतती है, मैदान के बाहर बैठे समर्थक खुशी के मारे उछलते-कूदते हुए मैदान में दौड़ते हैं. उनके चेहरों पर जीत की चमक और जोश साफ नजर आता है. वे अपनी टीम के खिलाड़ियों से लिपटते हैं, तालियां बजाते हैं, नारे लगाते हैं.

खुशी में टेंट ही उखाड़ ले गए समर्थक

इस उत्साह में कुछ समर्थक इतने भावुक हो जाते हैं कि मैदान के बाहर आयोजकों द्वारा लगाया गया एक बड़ा टेंट ही उखाड़ लेते हैं. वे उसे हवा में उठा लेते हैं, जैसे कोई ट्रॉफी जीत ली हो. यह दृश्य जितना मजेदार है, उतना ही यह गांवों में खेल के प्रति जुनून और भावना को भी दर्शाता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

 वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा,  “ऐसी खुशी तो वर्ल्ड कप जीतने पर भी नहीं होती.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “सपोर्टर्स ऐसे ही होने चाहिए, जो जीत में टेंट भी साथ ले आएं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ऐसा मैच बहुत मजेदार होता है. " एक अन्य यूजर ने लिखा, "गांव का मजा ही अलग है यार." कुछ लोगों ने इसे ‘असली देसी IPL’ करार दिया. वीडियो पर हंसी वाले इमोजी और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

 

Read More
{}{}