Ring Ceremony Viral Video: शादी-ब्याह में झगड़े और मनमुटाव आम बात हो गए हैं. कभी लड़केवाले छोटी-छोटी बात पर बारात वापस ले जाते हैं, तो कभी दुल्हन दूल्हे को पसंद न आने पर शादी से इनकार कर देती है. ऐसे में कई बार माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. अब सगाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हैरान करने वाला है. इसमें एक पिता अपनी बेटी का हाथ पकड़कर उसे स्टेज से ले जाते दिख रहे हैं, ठीक उसी वक्त जब वह अपने होने वाले दूल्हे के साथ रिंग एक्सचेंज कर रही थी. लेकिन दूल्हा भी चुप बैठने वालों में से नहीं था. उसने फिल्मी स्टाइल में नाच-गाना कर अपने ससुर को मनाने की कोशिश की. यह नजारा देख वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे और माहौल हल्का हो गया.
सगाई के स्टेज पर आया ट्विस्ट, दूल्हे ने ससुर को फिल्मी अंदाज में किया राजी
वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा, जो काले रंग की शेरवानी पहने था, स्टेज पर अपनी दुल्हन को एंगेजमेंट रिंग पहना ही रहा था, तभी अचानक लड़की के पिता आए. उन्होंने ब्लू लहंगे में खड़ी अपनी बेटी का हाथ पकड़ा और उसे स्टेज से ले जाने लगे. यह देख लड़का और लड़की दोनों हैरान रह गए कि आखिर यह क्या हो रहा है. लेकिन मजेदार मोड़ तब आया जब दूल्हे ने गोविंदा की फिल्म 'दूल्हे राजा' का फेमस गाना 'सुनो ससुर जी' गाकर अपने ससुर को मनाने की कोशिश की. आखिरकार, लड़की के पिता मान गए और अपनी बेटी का हाथ लड़के के हाथ में देकर उसे ढेर सारा आशीर्वाद दिया. अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रह हैं
इस मजेदार वीडियो पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ डीजे वाले बाबू ने माहौल को देखते हुए सही टाइम पर सही गाना बजा दिया." दूसरे यूजर ने कमेंट लिखा, "मुझे तो दुल्हन का डांस बहुत मस्त लगा." वहीं, तीसरे ने लिखा, "मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यह रिश्ता डीजे वाले की वजह से टूटने से बच गया." एक यूजर ने मजाक में लिखा, "ससुर जी रॉक्ड, दूल्हा शॉक्ड." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या कमबैक मारा है."वीडियो को अब तक 431,903 लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग रेड हार्ट इमोजी के साथ कपल को सगाई की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.