Woman Reel Creator Video: 100 सिगरेट से बनी ड्रेस पहनकर लड़की ने बनाया वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवालसोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिल जाता है, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हैरान कर दिया. एक महिला रील क्रिएटर ने सिगरेट से बनी ड्रेस पहनकर वीडियो बनाया और इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. यह ड्रेस उसने अपने हाथों से बनाई है और इसमें 100 से ज्यादा सिगरेट का इस्तेमाल किया गया है.
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
सिगरेट से बनी अजीबो-गरीब ड्रेस में दिखी रील क्रिएटर
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने ब्रालेट टॉप और स्कर्ट पहनी है, जिसमें सिगरेट को लाइन से सिलकर सजाया गया है. ड्रेस की खास बात यह है कि सिगरेट को बड़ी सफाई से इस तरह लगाया गया है कि वह किसी फैशन डिज़ाइन जैसा लग रहा है. सिगरेट के संतरी फिल्टर ड्रेस को एक यूनिक लुक दे रहे हैं. महिला ने इस अजीबोगरीब ड्रेस को पारंपरिक गहनों के साथ पहना, जिसमें सोने के झुमके, हार, चूड़ियां और मांगटीका शामिल हैं. वीडियो में वह कहती नजर आती है, “ये ड्रेस मैंने खुद बनाई है. इसमें बहुत मेहनत लगी है और मशीन से नहीं, हाथों से तैयार किया गया है.”
नेटिज़न्स बोले- हद है क्रिएटिविटी की!
यह वीडियो फरवरी में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और देखते ही देखते वायरल हो गया. जिसे अब तक इसे छह लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कुछ लोग इसकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने इसे संसाधनों की बर्बादी बताया. एक यूज़र ने मजाक किया, “तभी तो पान की दुकान पर सिगरेट नहीं मिल रही थी.” दूसरे ने लिखा, “दीदी एक सिगरेट भेज दो, तलब लगी है.” वहीं कई यूजर्स ने सवाल उठाए कि क्या इस तरह का कंटेंट सही मैसेज दे रहा है? कुछ ने इसे ‘attention-seeking stunt’ कहा, तो कुछ ने चिंता जताई कि युवाओं पर इसका गलत असर पड़ सकता है.