trendingNow12826266
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

खाली कप दो वरना... कॉफी शॉप पर कस्टमर-दुकानदार के बीच चले लात-घूसे, CCTV फुटेज हुआ वायरल

Fight Over Empty Cup: यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि किस तरह छोटी-छोटी बातों पर लोग गुस्से में आपा खो बैठते हैं और बात हिंसा तक पहुंच जाती है. नियमों का पालन करना और संयम बनाए रखना एक सभ्य समाज की पहचान होनी चाहिए.

 
खाली कप दो वरना... कॉफी शॉप पर कस्टमर-दुकानदार के बीच चले लात-घूसे, CCTV फुटेज हुआ वायरल
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 04, 2025, 12:55 PM IST
Share

Coffee Shop Employee Beaten Up In Bengaluru: बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम इलाके में एक कॉफी शॉप में मामूली बात पर बड़ा विवाद हो गया. सिर्फ एक खाली कप के मुद्दे पर ग्राहक और कर्मचारी के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिस ने इस मामले में 33 वर्षीय अरुण कुमार को गिरफ्तार किया है, जो पैलेस गुट्टाहल्ली का रहने वाला है और पेशे से ड्राइवर है.

घटना बुधवार शाम की है, जब अरुण अपने दो दोस्तों के साथ नम्मा फिल्टर कॉफी नामक दुकान पर गया था. शिकायतकर्ता इस्लाम उल हक, जो कि 21 साल के हैं और कैशियर के साथ-साथ कॉफी भी बनाते हैं, ने बताया कि तीनों में से एक व्यक्ति ने "2 बाई 3" कॉफी का ऑर्डर दिया था. इसका मतलब है कि दो कप कॉफी को तीन कपों में बांटना.

 

 

इस पर हक ने बताया कि उनकी दुकान में ऐसी बाय टू सर्विस नहीं दी जाती. इसके बाद अरुण के दोस्त ने तीन कप कॉफी के लिए पेमेंट किया और हक ने उन्हें तीन कप कॉफी बनाकर दी. लेकिन फिर ग्राहक ने एक अतिरिक्त खाली कप मांगा. हक ने मना कर दिया क्योंकि यह दुकान की पॉलिसी के खिलाफ था. हक का आरोप है कि इसके बाद तीनों ग्राहकों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. जब हक ने इसका विरोध किया तो बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई.

दुकान के CCTV फुटेज में दिखा कि पहले अरुण का एक दोस्त काउंटर के अंदर घुसा और हक को पीटने लगा. जवाब में हक ने एक तेज चीज से उस पर हमला कर दिया. फिर अरुण और दूसरा दोस्त भी अंदर घुसे और हक को पकड़कर काउंटर से बाहर खींच लिया और मारपीट की. हक ने भी डटकर मुकाबला किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया. घटना की जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. 

Read More
{}{}