Fitness Influencer Video: एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर का अनोखी सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, इस इन्फ्लुएंसर की मॉर्निंग रूटीन आम लोगों से थोड़ी हटकर है और यही वजह है कि यह लाइमलाइम में है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया था और इसे अब तक 633 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर हजारों कमेंट्स और लाइक्स आए हैं. ज्यादातर लोग इन्फ्लुएंसर एश्टन हॉल की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह दिखावटी और नकली जिंदगी दिखा रहे हैं.
सुबह इतने बजे शुरू होता है रूटीन
वीडियो में एश्टन हॉल सुबह 3:52 बजे उठते हैं. वह पहले शीशे में खुद को देखते हैं और अपने मुंह से काली टेप हटाते हैं. सोते वक्त मुंह पर टेप लगाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया है. इन्फ्लुएंसर दावा करते हैं कि इससे खर्राटे कम होते हैं और नींद की छोटी-मोटी परेशानियां ठीक होती हैं. इसके बाद उनका पांच घंटे का रूटीन शुरू होता है. इसमें वर्कआउट, जर्नल लिखना, पूल में तैरना, नाश्ता करना, क्लाइंट्स से मीटिंग और दो बार ठंडे पानी व फलों से भरी कटोरी में सिर डुबोना शामिल है. वीडियो में एक महिला भी दिखती है, जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया. वह एश्टन की सुबह के कामों में मदद करती है, जैसे नाश्ता तैयार करना.
bro woke up at 4am in the morning to spend 6 hours bullshitting https://t.co/ZdVBhcvLm7
— kira (@kirawontmiss) March 21, 2025
THIS IS DESTROYING ME BROOOOOO
HE FLOATED FOR 4 MINUTES https://t.co/x5pk2wymEv pic.twitter.com/LITbnPn6rV
— Alpel hankYouToriyama (@AlpelDokkan) March 21, 2025
This guy is frying me bro. All he does his dunk his face in ice water and do full sprints in a parking lot
He’s either our funniest satire comedian or clinically insane https://t.co/RDAqKboD7b pic.twitter.com/ISiehNlVBP
— (@notwhydeegee2) March 21, 2025
Morning gang, don’t forget to dunk your face in ice water today
— MrBeast (@MrBeast) March 23, 2025
Life without BVB pic.twitter.com/NuXWS3EmTm
— Borussia Dortmund (@BlackYellow) March 23, 2025
लोगों ने की आलोचना
ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि एश्टन सुबह उठकर कुछ खास नहीं करते. उनका मानना है कि यह वीडियो सिर्फ क्लिक्स और ध्यान पाने के लिए बनाया गया है. लोगों ने उनकी दिनचर्या को बेकार और दिखावटी बताया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि इतना समय बर्बाद करने की बजाय कुछ उपयोगी करना चाहिए. मशहूर यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट (जिमी डोनाल्डसन) और जर्मन फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड ने भी इस ट्रेंड पर मजाक बनाया.
यह भी पढ़ें: लड़की ने रखा खुद का ऐसा अजीब नाम, 16 साल बाद भी नहीं बना पाया पासपोर्ट; कोर्ट गई तो
कौन हैं एश्टन हॉल?
एश्टन हॉल खुद को फिटनेस और बिजनेस एक्सपर्ट कहते हैं. उनका दावा है कि वह अपने क्लाइंट्स की जिंदगी एक साल में बदल सकते हैं. वह पहले LA फिटनेस में ट्रेनर थे. 2020 में महामारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन फिटनेस कंटेंट शुरू किया. उस वक्त जिम बंद थे, तो उन्होंने घर पर वर्कआउट के तरीके सिखाए. 2022 में रिट्ज हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में एश्टन ने कहा, "मैंने एक ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म शुरू करने का फैसला किया. मैंने हर जगह वीडियो डालने शुरू किए. मेरे फैंस को मेरी इंस्पीरेशन पसंद आई. उन्हें मेरा फिटनेस सफर अच्छा लगा. वे जानना चाहते थे कि मैंने यह सब कैसे किया."