British Airways: ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट में उस समय सब हैरान रह गए जब एक केबिन क्रू मेंबर को उड़ान के दौरान बिजनेस क्लास के टॉयलेट में बिना कपड़े में डांस करते हुए पाया गया. यह फ्लाइट सैन फ्रांसिस्को से लंदन हीथ्रो जा रही थी. यह घटना रविवार को हुई जब फ्लाइट समुद्र के ऊपर 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह क्रू मेंबर अचानक अपनी ड्यूटी से गायब हो गया. उसने यात्रियों को न तो खाना परोसा और न ही ड्रिंक्स दीं. जब उसके सहकर्मियों ने उसे खोजा तो वह बिना कपड़े के टॉयलेट में नाचता मिला.
नशे में धुत बॉथरूम में कर रहा था डांस
एक साथी कर्मचारी ने बताया, "हमें लगता है कि उसने शायद कोई नशीली गोली खा ली थी जब उसे काम पर होना चाहिए था. प्लेन तो हवा में था लेकिन वह इंसान उससे भी ज्यादा हाई लग रहा था." अन्य कर्मचारियों ने तुरंत उस पर फर्स्ट क्लास की पायजामा ड्रेस डाल दी और उसे फर्स्ट क्लास केबिन में शिफ्ट कर दिया, जहां वह पूरे दस घंटे की फ्लाइट के बचे समय तक रहा. लैंडिंग के बाद उस व्यक्ति को व्हीलचेयर में बाहर लाया गया और उसे मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसे ड्यूटी से सस्पेंड कर दिया गया है और इस मामले की आंतरिक जांच की जा रही है.
ऐसी ही एक घटना श्रीलंका में भी हुई
इस घटना के कुछ ही दिन बाद एक और मामला सामने आया जिसमें एक ब्रिटिश पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट को श्रीलंका में गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया. 21 वर्षीय शार्लोट मे ली को कोलंबो की अदालत में पेश किया गया जो कि दक्षिण लंदन की रहने वाली है. उसे 11 मई को बैंकॉक से आने के बाद श्रीलंका के बंडारनायके एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. उसकी सूटकेस से पुलिस ने 46 किलो 'कुश' नामक सिंथेटिक गांजा बरामद किया जिसकी कीमत लगभग 1.2 मिलियन पाउंड बताई गई है.