Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी लड़की फ्लाइट के अंदर माइक पर गाना गाती नजर आ रही है. यह कोई साधारण गाना नहीं, बल्कि डिज्नी फिल्म मोआना का फेमस गाना "हाउ फार आई विल गो" था. लड़की ने फ्लाइट के क्रू इंटरकॉम को माइक बना लिया और सबके सामने पूरे आत्मविश्वास से गाना गाया. फ्लाइट पहले ही देरी से चल रही थी, लेकिन बच्ची के गाने से माहौल बदल गया. कुछ यात्री मुस्कुरा दिए, कुछ हैरान रह गए, और अब यह वीडियो इंटरनेट पर लाखों बार देखा जा चुका है.
लड़की ने प्लाइट में मजाया धमाल
वायरल इस वीडियो को डेल्टा एयरलाइन की एक की बताई जा रही है, जो अमेरिका के ऑरलैंडो, फ्लोरिडा शहर जा रही थी. लेकिन जब फ्लाइट में कुछ घंटों की देरी हुई, तो यात्रियों के चेहरों पर चिढ़ और थकान साफ दिख रही थी. तभी बच्ची ने क्रू मेंबर्स के इंटरकॉम सिस्टम को माइक बना लिया और बिना हिचकिचाए पूरे पैशन के साथ गाना शुरू कर दिया. इसके बाद जैसे ही बच्ची ने गाना शुरू किया, फ्लाइट के भीतर माहौल बदल गया. कुछ लोग चुपचाप मुस्कराते रहे, कुछ ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन कुछ यात्री visibly परेशान दिखे. कुछ तो ऐसे भी थे जो “मुझे इस प्लेन से बाहर निकालो” जैसी बातें कहने लगे. TikTok पर यह वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया.
This is actually my worst nightmare pic.twitter.com/ip9gDrSE0z
— The Notorious J.O.V. (@whotfisjovana) May 28, 2025
सोशल मीडिया पर बंट गए रिएक्शन
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म TikTok पर शेयर किया गया फिर इसे एक्स पर @whotfisjovana नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “ये तो फ्लाइट नहीं, टॉर्चर चेंबर है.” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “उस बच्ची में जो हिम्मत है, वही असली टैलेंट है.” कई लोग इस पर बहस करने लगे कि फ्लाइट जैसे पब्लिक स्पेस में इस तरह का परफॉर्मेंस करना सही है या नहीं.
एयरलाइन ने दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर Delta Airlines ने भी बयान जारी किया. उन्होंने कहा, “हम उस ग्राहक की प्रतिभा की सराहना करते हैं जिन्होंने अपना टैलेंट शेयर किया, और साथ ही हम यात्रियों से फ्लाइट डिले के लिए माफ़ी मांगते हैं.”