Flight Viral Video : सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री फ्लाइट के नजारों को कैमरे में कैद कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर एक एयर होस्टेस पर पड़ी, जो कैमरे की ओर देखकर हाथों से इशारा करती है. यात्री इसे अभिवादन समझकर और खुश हो जाता है. लेकिन कुछ ही देर में यात्री के समझ आता है, कि एयर होस्टेस उसे किसी और बात का इशारा कर रही थी.
एयर होस्टेस ने किया इशारा
वीडियो में दिखाया गया है कि एयर होस्टेस ने हाथ से क्रॉस का इशारा किया था, जिसका मतलब कैमरा बंद करने से था. लेकिन यात्री ने इसे गलत समझ लिया और अपनी खुशी में झूम उठा. जैसे ही उसे एयर होस्टेस का असली मकसद समझ में आया, उसकी खुशी पल भर में गायब हो गई, और उसका चेहरा उतर गया. यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर sarcasticschool नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसमें यात्री की खुशी से लेकर उसकी असमंजस तक के पल को लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं, जो एक छोटी-सी गलतफहमी को मजेदार पलों में बदलते हुए दिखाता है.
लोग वीडियो पर कर रहे कॉमेन्ट्स
यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, बल्कि यह साबित करता है कि साधारण घटनाएं भी बेहद मनोरंजक हो सकती हैं. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
लोगों को आ रहा आनंद
फ्लाइट में हुई यह छोटी-सी घटना अब लाखों लोगों को गुदगुदा रही है. अगर आपने यह वीडियो अब तक नहीं देखा, तो इसे इंस्टाग्राम पर जरूर देखें और इस हास्यास्पद पल का आनंद लें.