Pakistani Transgender With Foreigner: सोशल मीडिया पर अगर आप रील्स देखना पसंद करते हैं तो पाकिस्तान के मजेदार वीडियो जरूर देखते होंगे, क्योंकि वहां के वीडियो कुछ ज्यादा ही फनी होते हैं. एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान में घूमने आए एक विदेशी टूरिस्ट किसी ढाबे पर अपनी मालिश करवा रहा होता है. टूरिस्ट कराची की सड़क किनारे बैठा होता है. तभी एक ट्रांसजेंडर उसके पास आकर खड़ा हो जाता है. फिर क्या, बातचीत शुरू हो जाती है. बात करते-करते ट्रांसजेंडर व्यक्ति टूरिस्ट से 500 रुपये मांगता है. पहले तो टूरिस्ट पैसे देने से मना कर देता है, लेकिन काफी देर तक बात करने के बाद कुछ पैसे देने को तैयार हो जाता है.
इस वीडियो में, एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति एक विदेशी पर्यटक के पास खड़ा हो जाता है और हाथ फैलाकर 500 रुपये मांगने लगता है. तभी, मालिश करने वाला व्यक्ति पर्यटक को बताता है कि वह ट्रांसजेंडर पुरुष है. 500 रुपये की मांग सुनकर टूरिस्ट चौंक जाता है और कहता है कि वह 100 रुपये देने की सोच रहा था, लेकिन अब 500 रुपये मांगे जा रहे हैं, इसलिए वह कुछ नहीं देगा.
पर्यटक ट्रांसजेंडर व्यक्ति से पूछता है कि उसे मालिश करना आता है क्या, जिस पर ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने जवाब में हां बोला. पर्यटक उसे अपनी जेब से एक नोट देता है, जैसे ही ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने हाथ में नोट लिया तो उसके बाद विदेशी का हाथ थाम लिया और छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था. जैसे ही वो वहां से चला गया उसके जाने के बाद मालिश करने वाले शख्स ने टूरिस्ट से पूछा- क्या उसे वह पसंद आया? इस सवाल पर टूरिस्ट ने तुरंत ही ना कहा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इससे उसे कोई प्रॉब्लम नहीं है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.