trendingNow12659034
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Watch: विदेशियों को भी भाया बनारसी रंग, तंग गलियों में बारात संग लगाए जोरदार ठुमके, देखें वीडियो

Viral Video: बनारस की तंग गलियों में एक बारात में DJ बज रहा था और बाराती नाच रहे थे तभी कुछ विदेशी पर्यटक भी इस देसी शादी के रंग में रंग गए और बारातियों संग जमकर ठुमके लगाने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.  

Watch: विदेशियों को भी भाया बनारसी रंग, तंग गलियों में बारात संग लगाए जोरदार ठुमके, देखें वीडियो
Shivam Tiwari|Updated: Feb 24, 2025, 05:08 PM IST
Share

Foreigners Dance in indian Wedding Viral Video: बनारस एक ऐसा शहर है, जहां भीड़ और तंग गलियों के बीच भी एक अलग सुकून मिलता है. यह शहर भारत की संस्कृति और परंपरा को संजोए हुए है, जहां हर साल हजारों विदेशी सैलानी आते हैं. यहां आकर वे कब देसी रंग में घुल-मिल जाते हैं, पता ही नहीं चलता. इसका एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक तंग गली से बारात गुजर रही है और उसमें विदेशी भी मस्ती में नाचते नजर आ रहे हैं.

 

 

 

 

बारात में घुले विदेशी मेहमान, लगाए जोरदार ठुमके!

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक गली से बारात गुजर रही है और मेहमान व रिश्तेदार डीजे की धुन पर मस्ती से नाचते जा रहे हैं. तभी वहां खड़े कुछ विदेशी पर्यटक भी जोश में आ गए और बारातियों के साथ झूमने लगे. बारात में शामिल लोग भी उनका खुले दिल से स्वागत करने लगे और उनके साथ जमकर डांस किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विदेशी सैलानी भी इस देसी शादी की खुशियों में पूरी तरह रंग गए और बारातियों के साथ धूमधाम से ठुमके लगाने लगे. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashi Wala (@kashi_wala65)

इस वीडियो को बनारस का बताया जा रहा है और इसे इंस्टाग्राम पर @kashi_wala65 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे लाइक किया है. कमेंट सेक्शन में भी मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, "गुरु, ई बनारस हव." दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जहां पवन सिंह का गाना बजता है, वहां कोई भी डांस करने से खुद को रोक नहीं पाता, ये तो फिर भी विदेशी हैं." वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, "विदेशी लोग जिंदगी जीते हैं, काटते नहीं."

Read More
{}{}