Milk Thief In Bengaluru: बेंगलुरु से एक CCTV वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवक स्कूटर पर बैठकर दुकान के बाहर रखे दूध के पैकेट चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना सुबह-सुबह हुई जब बुजुर्ग दुकानदार अपनी दुकान के अंदर था. चारों लोगों ने सड़क पर रखी ट्रे से कम से कम एक दर्जन पैकेट दूध चुराए और मौके से फरार हो गए, जिससे शहर में दूध चोरी की स्थिति उजागर हो गई.
ट्रैफिक नियम तोड़े, चोरी भी की
ट्रिपल राइडिंग ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है, लेकिन ये बदमाश एक स्कूटी पर चार बैठे हुए थे. चार लोगों ने बिना हेलमेट के सवारी की. उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के साथ-साथ चोरी का भी उल्लंघन किया. घटना के CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिससे नेटिजन्स ने उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है.
In Karnataka, Four Boys Came on a Scooter and Stole Milk-Bags kept outside a Shop. pic.twitter.com/LT91AKAD8h
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 25, 2025
वीडियो में, दोपहिया वाहन दूध के एक स्टॉल पर आया और कुछ सेकंड के लिए रुका. सवार युवकों ने जल्दी से दूध के कुछ पैकेट पकड़े और उन्हें अपनी हुडी में फिट किया और फिर मौके से भाग गए. दुकानदार को चोरी के बारे में तभी पता चला जब वे दूध के पैकेट लेकर भाग गए. असहाय आदमी बेखबर होकर इधर-उधर देखता रहा लेकिन चारों अपराधियों में से किसी को नहीं देख सका. हालांकि, घटना कहां हुई, इसकी सही जगह अज्ञात है. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया, नेटिजन्स ने शहर की पुलिस से मामले को देखने और इन युवकों को पकड़ने के लिए मांग की.
पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले एक समान घटना में स्कूटर सवार चोरों को कोनकंटे मेट्रो स्टेशन के पास एक सड़क किनारे बूथ से दूध की पूरी पेटी चुराते हुए CCTV कैमरे में कैद किया गया था. उन्होंने सुबह के शुरुआती घंटों का फायदा उठाया जब विक्रेताओं के आने से पहले दूध की पेटियां लावारिस छोड़ दी गई थीं.