trendingNow12707490
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

'फ्री स्पा और S…', होटल बोर्ड ने खड़ा किया विवाद, अब मालिक ने बताई सच्चाई, जानें मामला

Udaipur Hotel Display Board: उदयपुर के एक होटल के बाहर लगे डिजिटल बोर्ड पर ‘फ्री स्पा और S**’ लिखा देख लोग हैरान रह गए. मामला वायरल हुआ तो रिपोर्टर ने होटल मालिक से सवाल किए. मालिक ने कहा कि यह टेक्स्ट गलती से चला और स्पा कॉन्ट्रैक्ट पर दिया गया है. जांच की मांग हो रही है.

'फ्री स्पा और S…', होटल बोर्ड ने खड़ा किया विवाद, अब मालिक ने बताई सच्चाई, जानें मामला
Shivam Tiwari|Updated: Apr 06, 2025, 11:25 AM IST
Share

Udaipur Viral Video: उदयपुर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल के बाहर लगे डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर ‘Free Spa and S’ लिखा नजर आया. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों के बीच हड़कंप मच गया. ये होटल उदयपुर शहर के पहले प्रवेश द्वार पर स्थित है, जहां से अधिकतर टूरिस्ट शहर में एंट्री करते हैं. ऐसे में इस तरह का बोर्ड दिखना लोगों को बेहद आपत्तिजनक लगा.

'फ्री स्पा और S' लिखे बोर्ड ने खड़ा किया विवाद

इस मामले पर एक लोकल न्यूज़ चैनल ‘उदयपुर न्यूज़’ के रिपोर्टर ने होटल मालिक से सीधे सवाल किए. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने होटल मालिक से पूछा कि ऐसा आपत्तिजनक संदेश डिस्प्ले बोर्ड पर क्यों चलाया जा रहा है. पहले तो होटल मालिक ने बोर्ड को अपना बताया, लेकिन जब रिपोर्टर ने बोर्ड पर चल रहे टेक्स्ट की बात किया तो मालिक चौंक गया और बोला, “अरे! ये कहां से आ गया?”

मालिक ने यह भी सफाई दी कि बोर्ड की स्क्रीन पर जो चल रहा है, उसे लेकर वो खुद हैरान है. उसने कहा कि, "आप आकर देख सकते हैं, हमारे कमरे का टैरिफ चल रहा है. शायद यह टेक्स्ट गलती से या किसी और वजह से चल गया हो.” जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या यह स्पा की आड़ में कुछ और चल रहा है. तो मालिक ने जवाब दिया, “यह स्पा मेरा नहीं है, ये कॉन्ट्रैक्ट पर दिया गया है.”

 

वायरल वीडियो के बाद होटल मालिक ने तोड़ी चुप्पी

वीडियो में मालिक लगातार यह कहता नजर आता है कि रिपोर्टर होटल के अंदर चल रही असली सर्विस आकर खुद देख ले. उसने कहा कि उसकी होटल में ऐसा कुछ नहीं चल रहा है यह टेक्स्ट संभवतः तकनीकी गड़बड़ी या गलती की वजह से डिस्प्ले हुआ होगा. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह टेक्स्ट जानबूझकर चलाया गया था या यह किसी की शरारत थी. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और होटल प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Read More
{}{}