trendingNow12556180
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

अशोका मेकअप से लेकर डॉली चायवाला तक, साल 2024 में इंस्टाग्राम पर ये रहे भारत के सबसे फेवरेट

Instagram 2024: इंस्टाग्राम की 'Year-in-Review' रिपोर्ट ने इस साल भारत के डिजिटल लैंडस्केप को ग्लोबल लेवल पर आकार देने और मनाने के तरीके को दर्शाया. 2024 में इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटिविटी की बाढ़ आई, जिसमें भारतीय ट्रेंड्स ने ग्लोबल स्टेज पर अपनी जगह बनाई और पूरी दुनिया ने देसी कल्चर को अपनाया.

 
अशोका मेकअप से लेकर डॉली चायवाला तक, साल 2024 में इंस्टाग्राम पर ये रहे भारत के सबसे फेवरेट
Alkesh Kushwaha|Updated: Dec 13, 2024, 12:14 PM IST
Share

Instagram In 2024: साल 2024 में इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटिविटी की बाढ़ आई, जिसमें भारतीय ट्रेंड्स ने ग्लोबल स्टेज पर अपनी जगह बनाई और पूरी दुनिया ने देसी कल्चर को अपनाया. इंस्टाग्राम की 'Year-in-Review' रिपोर्ट ने इस साल भारत के डिजिटल लैंडस्केप को ग्लोबल लेवल पर आकार देने और मनाने के तरीके को दर्शाया.

इस साल भारतीय कलाकारों ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई. दिलजीत दोसांझ ने अमेरिकी रैपर सवेटी के साथ "खुट्टी" गाने पर काम किया, वहीं सिंगर किंग ने अमेरिकी कलाकार निक जोनस के साथ "मान मेरी जान" गाया. इसी तरह, हर्ष लिखारी ने कनाडाई कलाकार कॉनर प्राइस के साथ "कस्टम्स" गाने पर कोलैब किया. इन कोलैब्स ने भारत और दुनिया के बीच कल्चरर यूनिटी को दिखलाया.

इंस्टाग्राम इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया, "कुछ महत्वपूर्ण कोलैब्स में दिलजीत दोसांझ का अमेरिकन रैपर सवेटी के साथ ‘खुट्टी’, किंग का निक जोनस के साथ ‘मान मेरी जान’ और हर्ष लिखारी का कनाडाई कलाकार कॉनर प्राइस के साथ ‘कस्टम्स’ शामिल हैं." इस साल 'अशोक मेकअप ट्रेंड' ने जैसे इंडोनेशिया, नाइजीरिया और स्लोवाकिया जैसे देशों में धमाल मचाया. जापान में बॉलीवुड नॉस्टेल्जिया ने भी असर दिखाया, जहां क्रिएटर्स "कभी खुशी कभी गम" जैसी फिल्मों के डायलॉग्स पर लिप-सिंक करते नजर आए. इसके अलावा वेस्टर्न क्रिएटर्स, जैसे ड्रू हिक्स और अगु स्टेनली ने भारतीय भाषाओं में कंटेंट बनाकर इस कल्चरर लहर का हिस्सा बने.

क्षेत्रीय संगीत ने दिलों में बनाई जगह

भारतीय क्षेत्रीय संगीत ने इंस्टाग्राम पर धूम मचाई. हरियाणवी गाना "जले 2" और पंजाबी हिट "वे हानियां" ने 9.7 मिलियन और 3.9 मिलियन रील्स के साथ जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. इसके अलावा, मराठी, तमिल और भोजपुरी गाने जैसे "गुलाबी साड़ी", "आड़ा कूड़ा" और "बंदूक" भी वायरल हुए. रिपोर्ट में कहा गया, "भारत के विविध संगीत परिदृश्य ने पूरी दुनिया को आकर्षित किया. ‘बिग डॉग्स’ और ‘टांबड़ी चांबड़ी’ जैसे गाने ग्लोबल लेवल पर ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ क्षेत्रीय संगीत ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया."

नए सितारे जिनकी चमक ने जीते दिल

रिपोर्ट में कहा गया, इंस्टाग्राम हर साल कुछ नए सितारों को पहचानता है, और 2024 भी इससे अलग नहीं था. रैपर हनुमानकाइंड, पर्यावरण कार्यकर्ता नैंसी त्यागी, चाय कलाकार डॉली चायवाला और वायरल वड़ा पाव गर्ल जैसे नए चेहरों ने राष्ट्रीय पहचान हासिल की. इन अनोखे व्यक्तित्वों ने अपनी कला और प्रतिभा से सांस्कृतिक परिदृश्य में अपनी जगह बनाई. 

इस साल के इन बदलावों ने यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय रुझान और संस्कृति अब वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाल रही हैं. 2024 का यह वर्ष भारतीय कला, संगीत, और संस्कृति के लिए एक महत्वपूर्ण अध्याय रहा. अब, सभी की निगाहें 2025 पर हैं, यह देखने के लिए कि अगला साल और कौन से नए क्रिएटिव बदलाव लेकर आता है.

Read More
{}{}