trendingNow12711569
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Satinder Sartaaj ने गाने 'Sai' में डाला कनाडा का तड़का, फैंस बोले – ये तो इंटरनेशनल हिट हो गया!

canadian viral video: Satinder Sartaaj ने अपने हिट गाने 'Sai' में कनाडा से जुड़े मजेदार मुद्दों को जोड़कर लाइव परफॉर्मेंस दी. उन्होंने वीजा, शादी, टैक्स और ट्रंप तक पर शायराना अंदाज़ में बात की. यह वीडियो वायरल हो गया और फैंस ने कहा, वाह सरताज, आपने दिल जीत लिया.

Satinder Sartaaj ने गाने 'Sai' में डाला कनाडा का तड़का, फैंस बोले – ये तो इंटरनेशनल हिट हो गया!
Shivam Tiwari|Updated: Apr 09, 2025, 08:24 PM IST
Share

Punjabi Song Viral Video: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर Satinder Sartaaj एक बार फिर अपने खास अंदाज और शब्दों की जादूगरी से फैंस का दिल जीतते नज़र आए. इस बार उन्होंने अपने सुपरहिट गाने ‘Sai’ में ऐसा ट्विस्ट डाला कि सुनने वाले हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है.

सतिंदर सरताज का नया 'Sai' वर्जन सोशल मीडिया पर छाया

दरअसल, सतिंदर सरताज इन दिनों ‘The Sphere of Eminence Tour 2025’ पर हैं और हाल ही में उन्होंने कनाडा के टोरंटो में लाइव परफॉर्मेंस दी. इस शो में उन्होंने जब अपना हिट गाना ‘Sai’ गाया तो उसमें उन्होंने कनाडा से जुड़े मुद्दों को जोड़कर गाने को एक मज़ेदार और दिल छू लेने वाला रूप दे दिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

atinder Sartaaj ने गाने 'Sai' में डाला कनाडा का तड़का

सरताज ने गाने के बोलों में बदलाव कर खासतौर पर इंडो-कैनेडियन फैंस के लिए दुआ मांगी. उन्होंने प्रार्थना की कि जिनके माता-पिता भारत में हैं, उन्हें जल्द वीजा मिल जाए, ताकि वो अपने बच्चों से मिल सकें. साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में शादी, कारों और GST टैक्स जैसे मुद्दों पर भी चुटकी ली. यही नहीं, सरताज ने अपने गाने में अमेरिका और कनाडा के रिश्तों का ज़िक्र करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का नाम भी लिया. उन्होंने यह तक कह दिया कि “हे साईं, अमेरिका से टैरिफ़ हटा दो और कनाडा-अमेरिका की दोस्ती मजबूत हो.” खास बात ये रही कि उन्होंने यह सब कुछ लाइव परफॉर्मेंस के दौरान इम्प्रोवाइज़ किया, यानी पहले से कुछ नहीं लिखा था. दर्शकों ने उनकी इस क्रिएटिविटी पर तालियों से स्वागत किया और हर एक लाइन पर हंसी और वाहवाही गूंजी.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर troll_canadaa_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे अब तक 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबक, 1 लाख 4 हजार से लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह सरताज, क्या दिमाग है.” दुसरे ने लिखा, “पहली बार किसी गाने में वीज़ा और टैरिफ़ की बात सुनी.” जबकि , एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये होता है रियल टैलेंट!”

Read More
{}{}