Plane Fart Confession: टिकटॉक पर एक महिला का मजेदार वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उसने एक मजेदार पल कबूल किया कि उसने प्लेन में गैस छोड़ दी थी, लेकिन उसका इल्जाम एक बच्चे पर डाल दिया. यह किस्सा 2018 का है जब लॉरेन नाम की महिला अपने बॉयफ्रेंड और उसके परिवार के साथ छुट्टियों पर कैबो (Cabo) गई थीं. लॉरेन ने बताया कि छुट्टी से लौटते समय जब वह प्लेन में अपने बॉयफ्रेंड और उसके पापा के बीच बैठी थीं, तब उन्हें पेट में थोड़ी परेशानी महसूस हुई. उन्होंने सोचा कि अगर वह चुपचाप गैस छोड़ देंगी तो किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने ऐसा किया पूरे प्लेन में बदबू फैल गई और सबने उसे महसूस किया.
पाद निकला तो बच्चे पर लगाया इल्जाम
जैसे ही लोगों ने बदबू को नोटिस किया, सब यह पूछने लगे कि ये किया किसने? लॉरेन घबरा गईं और अपनी गलती छिपाने के लिए पास में बैठे एक छोटे बच्चे पर इल्ज़ाम लगा दिया. उनका बॉयफ्रेंड और उसका परिवार उनकी बात मान भी गया. लेकिन किस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ. जब वे लोग प्लेन से उतरकर कार में बैठे तो लॉरेन के बॉयफ्रेंड की मां ने फिर से इस बदबू वाले मामले को याद किया और बोलीं कि शायद कोई अब भी सच नहीं बता रहा है. लॉरेन ने फिर भी चुप्पी साधे रखी.
बाद में खुद ही किया फैमिली के सामने खुलासा
करीब चार महीने बाद एक पार्टी के दौरान जब सभी ने थोड़ी शराब पी रखी थी, तो लॉरेन ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त से कहा, “मुझे कुछ बताना है. प्लेन में गैस मैंने ही छोड़ी थी लेकिन अब तक किसी को नहीं बताया.” यह सुनकर वहां सब जोर-जोर से हंसने लगे. बाद में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को भी सच्चाई बता दी, जो पहले तो समझा कि ये कोई मजाक है.
इस घटना के लगभग दो साल बाद थैंक्सगिविंग के मौके पर जब लॉरेन फिर से थोड़ा नशे में थीं, तो उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के पूरे परिवार को भी यह कहानी बता दी. सौभाग्य से सबने इसे मजाक में लिया और बुरा नहीं माना. आज लॉरेन और उनका पार्टनर खुशी-खुशी अपनी जिंदगी में इन्वॉल्व हैं. टिकटॉक पर लोग इस वीडियो को देखकर खूब हंसे और लॉरेन की ईमानदारी की तारीफ की. कई लोगों ने कमेंट्स में अपनी भी ऐसी ही शर्मनाक ट्रैवल कहानियां शेयर कीं.