trendingNow12841359
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

सिर पर सिलेंडर और पानी की टंकी रखकर महिला ने किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- ये टैलेंट है या AI का कमाल?

Viral Video: महिला के वायरल वीडियो में वह सिर पर गिलास, सिलेंडर और टंकी रखकर डांस करती दिखती है. कुछ लोग इसे असली टैलेंट मानते हैं तो कुछ एडिटिंग या AI का कमाल बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ी है.  

सिर पर सिलेंडर और पानी की टंकी रखकर महिला ने किया डांस, वीडियो देख लोग बोले- ये टैलेंट है या AI का कमाल?
Shivam Tiwari|Updated: Jul 15, 2025, 05:28 PM IST
Share

Video Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक महिला अपने सिर पर दो कांच के गिलास, फिर गैस सिलेंडर और सबसे ऊपर पानी की टंकी रखकर डांस करती नजर आ रही है. महिला का संतुलन और आत्मविश्वास देख लोग दंग हैं लेकिन इसी के साथ कई यूजर्स इसे एडिटिंग या AI का कमाल भी बता रहे हैं.

आज के दौर में सोशल मीडिया किसी भी टैलेंट को सामने लाने का बड़ा माध्यम बन चुका है. यही वजह है कि लोग अपने हुनर का वीडियो बनाकर प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते हैं अगर टैलेंट में दम हो तो वह वायरल भी हो जाता है. इस वीडियो को देखकर भी कई लोग यही मानते हैं कि महिला का टैलेंट सच में काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन साथ ही इसमें एआई या एडिटिंग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा.

बैलेंसिंग देखकर रह गए लोग हैरान

वीडियो में सलवार सूट पहनी महिला ने गॉगल लगाया है और “जोगी जी धीरे-धीरे…” गाने की धुन पर हल्का डांस कर रही है. वह इन भारी चीजों को बड़ी सहजता से बैलेंस करते हुए चलती और हाथ हिलाती नजर आती है. हालांकि वीडियो में ऐसा प्रतीत नहीं होता कि उसका डांस सीधे गाने के मूवमेंट्स से मेल खा रहा है. लोगों को सबसे ज़्यादा हैरानी इस बात पर हो रही है कि इतनी भारी चीजों को उसने सिर पर रखा कैसे होगा?

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neetu Rani (@_neetu_5650)

कमेंट सेक्शन में छिड़ी बहस

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “पूरा घर सिर पर उठा लिया.” दूसरे ने लिखा, “यह संभव नहीं है, जरूर एडिटिंग है.” वहीं कुछ यूज़र्स ने महिला के संतुलन और साहस की तारीफ भी की है. एक कमेंट में लिखा, “वीडियो ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी भी न कर सके.” सोशल मीडिया पर चाहे यह असली हो या एडिटेड, लेकिन चर्चा में यह वीडियो जरूर बना हुआ है.

Read More
{}{}