Gen Z Generation: जेन जेड एक ऐसी जनरेशन है जिन्हें समझना मिलेनियल्स या उससे पहले की पीढ़ी के लिए थोड़ा मुश्किल हो रहा है. उनकी भाषा और हरकतों के खौफ से हर तरफ मानों डर का माहौल है. 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई ये जनरेशन कब क्या कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इनके सामने अच्छे-अच्छे इंसान का सिर चकरा सकता है. आजकल इस जनरेशन को समझने की कोशिश में हर कोई लगा है. ऑफिस में काम करने वाली इस पीढ़ी ने पूरे सिस्टम को हिला रखा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बहन अपनी छोटी बहन के कारण परेशानी हो चुकी है और अपनी मम्मी से जेन जेड जनरेशन में आने वाली बहन की शिकायत करती नजर आ रही है. इस दौरान वो बताती है कि उसकी बहन किस तरह से और किस वजह से ऑफिस में एचआर को मेल किया है, जानकर आपका भी सिर घूम सकता है.
Gen Z के मेल से HR का भी घूम जाए सिर
@niharicka.singh ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को साझा किया है जिसमें वो अपनी मम्मी को बताती है कि उसकी जेन जेड बहन को ऑफिस जाए सिर्फ चार दिन हुए नहीं कि उसने सिक लीव ले ली है, वो तो ठीक है कि मेल में एचआर को क्या-क्या लिखा है, ये भी पढ़ाती है. Gen Z का ईमेल भेजने का तरीका समझ के परे है. एचआर को ईमेल में सब्जेक्ट ऑप्शन में सिक लीव लिखा है. जबकि, मेल की बॉडी में ऐसे शब्द लिखे हैं जिन्हें जाना पहचाना आसान नहीं है. ‘हे देयर एचआर, आई एम सिक ऑफ योर टॉक्सिक वर्क इन्वार्मेन्ट ईमा गोइंग Lollapalooza, यू वाना कम, देयर इज आफ्टर पार्टी टू LMK ऑल सो BYOB.’ इस मेल को समझना जेन जेड से पहली पीढ़ी के लिए थोड़ा मुश्किल भरा है.
क्या होता है BYOB का मतलब?
BYOB का मतलब ‘Bring Your Own Bottle’ यानी अपनी बोतल खुद लेकर आए. इस सिक लीव ईमेल में जेन जेड कहना चाहता है कि वो ऑफिस की टॉक्सिक माहौल से बीमार है और Lollapalooza यानी एक इवेंट में जा रहे हैं जहां पार्टी है. LMK का मतलब है कि लेट मी नो और साथ में अपनी बोतल खुद लेकर आना.
जेन जेड को लेकर बनी ये वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाई है. भले ही इसे सिर्फ कंटेंट के रूप में पेश किया गया है लेकिन हकीकत है कि लोगों के लिए जेन जेड जनरेशन को समझना थोड़ा मुश्किल हो रहा है और लगातार इन्हें समझने की कोशिश की जा रही है.