trendingNow12597806
Hindi News >>जरा हटके
Advertisement

Watch: पानी में जमी काई के नीचे छिपा था खतरनाक जीव, चारा डालते ही निकला 'खूंखार राक्षस', देखें Video

Crocodile Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पार्क के अंदर का छोटा सा तालाब दिखाई दे रहा है. तालाब के पानी पर हरी काई जमी है और सबकुछ शांत नजर आता है. तभी एक शख्स मरे हुए सुअर को चारे के तौर पर लेकर तालाब के पास पहुंचता है. जैसे ही वह सुअर को पानी के पास ले जाता है, अचानक अंदर से एक विशाल 'राक्षस' यानी बड़ा मगरमच्छ झपटता हुआ बाहर आ जाता है. इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए हैं.  

 Watch: पानी में जमी काई के नीचे छिपा था खतरनाक जीव, चारा डालते ही निकला 'खूंखार राक्षस', देखें Video
Shivam Tiwari|Updated: Jan 12, 2025, 11:58 AM IST
Share

Viral Video: अगर आप कभी किसी जंगली इलाके में हों और आपको छोटा सा तालाब या पानी का स्रोत दिखे तो उस पानी में जाने से बचें. ऐसा हो सकता है कि उसमें खतरनाक जीव या कीड़े-मकौड़े छिपे हों. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिलता है. वीडियो में एक पार्क के छोटे तालाब में हरी काई जमी हुई है और पानी बिल्कुल स्थिर दिखाई दे रहा है फिर एक आदमी मरी हुई सुअर को चारा डालने के लिए पास लाता है और अचानक पानी से एक विशाल मगरमच्छ बाहर निकलता है जो देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में तैयार हो रही थी लड़की, तभी घुस आया बिन बुलाया 'मेहमान', देखें वीडियो
 

पानी के अंदर छिपा था 'खूनखार राक्षस'

वायरल वीडियो में जो राक्षस जैसा दिख रहा है, असल में वह एक विशाल मगरमच्छ है! यह इतना बड़ा है कि जब यह पानी से बाहर निकलता है तो एक डरावने राक्षस जैसा महसूस होता है. इंस्टाग्राम अकाउंट @dark_reel_sports पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक आदमी किसी जू या पार्क के आर्टिफिशियल तालाब में मरी हुई सुअर डालने जा रहा है. जैसे ही वह सुअर को तालाब के पास लाता है, पानी से अचानक यह विशाल मगरमच्छ बाहर निकलता है, जिससे सब हैरान रह जाते हैं.

अचानक पानी से निकला विशाल मगरमच्छ 

इस वायरल वीडियो में एक शख्स मरे हुए सुअर के बच्चे को लेकर एक तालाब के पास जाता है, जिसपर हरी-हरी काई जमी हुई है और पानी के अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है जैसे ही वह सुअर को पास ले जाता है, अचानक पानी से एक विशाल मगरमच्छ बाहर निकलता है. वह मगरमच्छ सुअर को खाने के लिए शख्स का पीछा करता है. अंत में वह शख्स मगरमच्छ को उसका चारा दे देता है और फिर मगरमच्छ उसे चबाने लगता है. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

इस वीडियो को 55 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "बस एक बार शख्स कभी गिरा और वो मगरमच्छ उसे ही चारा बना लेगा." वहीं, दूसरे ने कहा, "खाने को सीधे पानी में फेंककर शख्स को वहां से हट जाना चाहिए." एक और यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा, "लगता है वो मगरमच्छ शख्स का पालतू है." इन प्रतिक्रियाओं से यह वीडियो और भी मजेदार बन गया है.

Read More
{}{}